- पूर्वोत्तर रेलवे पर क्षेत्रीय रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न
- रेलमंत्री राजभाषा रजत पदक से सम्मानित होने वाले पदाधिकारियों को जीएम ने दी बधाई
गोरखपुर. पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल की अध्यक्षता में क्षेत्रीय रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक मंगलवार, 27 मार्च को महाप्रबंधक सभाकक्ष, गोरखपुर में संपन्न हुई. इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक एस. एल. वर्मा, प्रमुख मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य इंजीनियर पी. डी. शर्मा, सभी विभाग प्रमुख, मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक, मुख्य कारखाना प्रबंधक तथा राजभाषा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
बैठक को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने कहा कि हम सभी के लिए हर्ष एवं गौरव का विषय है कि इस रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी एन. के. अम्बिकेश को रेलमंत्री राजभाषा रजत पदक से सम्मानित किया गया है तथा ’एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ प्रतियोगिता के तहत अखिल रेल काव्य पाठ प्रतियोगिता में सुनील कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी, लेखा विभाग, गोरखपुर को प्रथम स्थान एवं अखिल रेल निबंध प्रतियोगिता में शिवेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ लिपिक, कार्मिक कार्यालय, गोरखपुर को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. महाप्रबंधक ने सफल प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी.
महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे के सभी विभागों, मंडलों एवं कारखानों में राजभाषा हिंदी में कार्य हो रहा है तथापि कुछ ऐसे क्षेत्र जहां अंग्रेजी में भी कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें उन क्षेत्रों को चिन्ह्ति कर उनमें शत-प्रतिषत कार्य राजभाषा में करने का प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण अपने निरीक्षण के दौरान हिंदी पुस्तकालयों का गहन निरीक्षण करें तथा पाई गई कमियों में सुधार लाने हेतु अपेक्षित कार्यवाही करें. महाप्रबंधक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तकनीकी एवं विभागीय विषयों पर मौलिक रूप से हिंदी में लेखन के लिए प्रोत्साहित करें.
इसके पूर्व, महाप्रबंधक एवं अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारियों का स्वागत करते हुए प्रमुख मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य इंजीनियर पी. डी. शर्मा ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे हिंदी भाषी क्षेत्र में आता है, जिस हेतु इस रेलवे के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजभाषा हिंदी में कार्य करना एक संवैधानिक दायित्व है. उन्होंने कहा कि इस रेलवे के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी हिंदी में प्रवीणता प्राप्त अथवा कार्य साधक ज्ञान रखते हैं. इस रेलवे के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी राजभाषा हिंदी में अपना दैनिक कार्य पूरी सहजता के साथ कर रहे हैं. मुख्य राजभाषा अधिकारी ने कहा कि मुख्यालय सहित सभी मंडलों और कारखानों में साहित्यिक एवं तकनीकी गोष्ठियों, कार्यशालाओं एवं साहित्यकारों की जयंतियों का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस रेलवे पर स्थापित सभी हिंदी पुस्तकालयों में गुणात्मक सुधार लाया गया है.
बैठक में सभी विभाग प्रमुखों, अपर मंडल रेल प्रबंधकों तथा मुख्य कारखाना प्रबंधकों ने अपने-अपने विभागों, मंडलों एवं कारखानों में राजभाषा प्रयोग-प्रसार की स्थिति से महाप्रबंधक को अवगत कराया. वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ. संजय सिंह ने पिछली बैठक के कार्यवृत्तों के प्रमुख निर्णयों के अनुपालन की स्थिति से सदस्यों को अवगत कराया. उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/यातायात जे. पी. सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया.