Dhanbad : धनबाद के पाथरडीह स्टेशन पर 15 दिसंबर गुरुवार की शाम एक पैसेंजर ट्रेन में बोगियों में आग लग गई. आग की लपट इतनी तेज थी कि उसे बुझाने का प्रयास करते तक एक कोच पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों की जांच रेलवे अधिकारी कर रहे हैं. हालांकि प्रारंभिक जांच में यह असामाजिक तत्वों की गतिविधियों का परिणाम बतायी जा रही है. घटना तब घटी है जब ECR जीएम अनुपम शर्मा धनबाद में थे और अधिकारियों के साथ कोल ट्रांसपोर्टेशन को लेकर बैठक कर रहे थे. इस बीच आगजनी की सूचना मिली.
ट्रेन की यह रैक कुछ माह से खड़ा था. इसके दो-तीन बोगी में आग लगने की बात कही जा रही है. फिलहाल पूरे मामले को लेकर रेलवे अधिकारी मौन हैं. घटना के बाद बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. रेल प्रशासन कारणों की जांच कर रहा है. डीआरएम ने इसके लिए कमेटी बनाने की बात की है. घटना शाम चार बजे की बतायी जाती है.