पटना से गोपाल पांडेय. 63वें रेल सप्ताह के मौके पर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से ज्ञान भवन पटना में आम जनता को रेलवे के गौरवशाली अतीत से रू-ब-रू कराने के लिए फोटोग्राफी सह रेल प्रदर्शनी का आयोजित किया गया. 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चली इस प्रदर्शनी में पूर्व मध्य रेलवे महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती कौमुदी त्रिवेदी ने सदस्यों के साथ शुक्रवार को फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया. महिला संगठन की सदस्यों ने प्रदर्शित फोटो की जानकारी भी ली और उनकी सराहना भी की.
प्रदर्शनी के दूसरे दिन पटना के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे. प्रदर्शनी में प्रस्तुत सकुर्लर ट्रेन के मॉडल को देखकर बच्चे काफी रोमांचित नजर आये. इस मॉडल से ट्रेनों के परिचालन और सिग्नल के साथ दूसरी कार्यविधि को बताया गया है. सेफ्टी, सिक्यूरिटी और सफाई से जुड़े वीडियो को भी बच्चों ने गंभीरता से लिया. इस मौके पर ‘आप सोचते क्यों नहीं’ नामक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया.
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में निर्माणाधीन रेल परियोजनाओं की भी जानकारी दी गयी है. प्रदर्शनी शनिवार को 11 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी.