पटना. रेलवे बोर्ड की स्वीकृति के बाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 20 अतिरिक्त पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की सूची जारी कर दी है. पैसेंजर स्पेशल बनाकर चलायी जाने वाली ट्रेनों की सूची में पटना, आरा, सासाराम समेत अन्य स्थानों से चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. कोरोना को लेकर ट्रेनों की संख्या सीमित है. पूर्व मध्य रेलवे में करीब 500 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाती हैं, जबकि वर्तमान में 314 जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जोन में 307 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें और 190 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चलती है जबकि वर्तमान में 279 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस तथा 35 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को दिया गया था. अनुमति मिलने के बाद 20 ट्रेनों को चलाने कइ सूची जारी की गयी है.
नयी पैसेंजर ट्रेेनों की सूची