PATNA. पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) ने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत 57 रेलवे पुलों पर नदियों के जलस्तर की निगरानी के लिए सेंसर-युक्त ‘अलर्ट डिवाइस’ स्थापित किया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि आधुनिक तकनीक से लैस यह जलस्तर निगरानी प्रणाली नदी के जलस्तर के खतरे के निशान को पार करने के बारे में तुरंत जानकारी देती है.
उन्होंने कहा कि संबंधित रेलवे अधिकारियों के मोबाइल फोन को प्रणाली से जोड़ दिया गया है और ‘अलर्ट सिग्नल’ स्वचालित रूप से जुड़े मोबाइल फोन पर भेजे जाते हैं. उन्होंने कहा कि इसके जरिये ट्रेन सेवाओं को तुरंत नियंत्रित किया जा सकेगा, जिससे किसी भी तरह के जोखिम को टाला जा सके और सुरक्षित रेलवे परिचालन सुनिश्चित किया जा सके.
उन्होंने कहा, “यह प्रणाली समस्तीपुर मंडल में 34 रेलवे पुलों पर लगाई गई है, इसके बाद दानापुर मंडल में नौ, धनबाद मंडल में सात, सोनपुर मंडल में पांच और पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे मंडल में दो रेलवे पुलों पर लगाई गई है.” इस बीच, पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण कोसी, महानंदा, बागमती, गंडक और कमला बलान सहित प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है.