- आद्रा मंडल में एक से सात जुलाई तक संयुक्त रोलिंग ब्लॉक कार्य के निष्पादन के लिए कुछ ट्रेनों को किया गया विनियमित
ADRA. दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) के आद्रा मंडल में आगामी एक से सात जुलाई तक संयुक्त रोलिंग ब्लॉक कार्य के निष्पादन के लिए कुछ ट्रेनों को विनियमित किया जायेगा.
इस आशय पर जोन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार एक जोड़ी ट्रेन लघु प्रस्थान/लघु पड़ाव मोड में रहेगी. 02 जुलाई को 08174/08652 टाटा-आसनसोल-बाराभूम मेमू की यात्रा आद्रा में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त हो जायेगी और वापसी में आद्रा से ही संक्षिप्त रूप से शुरू होगी. इसके फलस्वरूप आद्रा-आसनसोल-आद्रा के बीच ट्रेन परिचालन रद्द रहेगा. इससे यात्रियों को होनेवाली दिक्कत के वास्ते रेलवे ने खेद जताया है.