- इंटर स्टेट में 8th व नेशनल में 46 स्थान पर रही श्रीनिका चौहान सेक्रेड हार्ड में 5वीं की छात्रा हैं
JAMSHEDPUR. राउरकेला के डिप्टी सीटीआई नीरज कुमार सिंह की पुत्री श्रीनिका चौहान ने छोटी उम्र में ही राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. श्रीनिका चौहान ने WIZ नेशनल स्पेलिंग प्रतियोगिता में राज्य में 8वें जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 46वें स्थान पर उपस्थिति दर्ज करायी है. Wiz national spelling contest देशव्यापी स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता है.
यह बच्चों के संपूर्ण विकास को लेकर डेवलप की गयी प्रतियोगिता है जिसमें उन्हें सीखने, मौज-मस्ती करने और प्रतिस्पर्धा के भाग लेकर अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिलता है. प्रतियोगिता स्पेलिंग, शब्दावली और संचार सहित भाषा कौशल को विकसित करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन की गई है. यह स्कूल स्तर से शुरू होकर इंटरस्कूल, राज्य स्तरीय और फिर राष्ट्रीय स्तर तक जाती है.
विभिन्न चरणों वाली प्रतियोगिता अपने ज्ञान और कौशल का लोहा मनवाने वाली श्रीनिका वर्तमान में जमशेदपुर के सेक्रेड हर्ट स्कूल में पांचवी की छात्रा है हालांकि उसने स्कूल लेवल प्रतियोगिता में जब हिस्सा लिया तब वह कक्षा चार में थी. श्रीनिका की रुचि पढ़ाई के साथ गीत-संगीत के साथ नृत्य में बचपन से रही है.