KHARAGPUR. दुर्गा पूजा बंगाल का प्रसिद्ध त्योहार है. बंगाल में इसकी तैय्यारी लगभग एक महीना पहले ही शुरू हो जाता है. इस अवसर पर सभी लोग नये कपड़े खरीदते हैं. प्रत्येक कमिटि द्वारा पंडाल बनाये जाते हैं. कुछ पंडाल इतने भव्य और आकर्षक होते हैं कि उसमें कारीगर की दक्षता छलकती हैं. कुछ पंडाल थीम बेस्ड होते हैं. इसी क्रम में एम. एस. टाइप दुर्गा पूजा कमिटि ने एक थीम बेस्ड पूजा पंडाल का निर्माण कराया है, जो कि बड़े आकर्षक व दर्शनीय हैं.
इस पंडाल का उद्घाटन समारोह में शहर के गणमान्य व्यक्ति यथा रामकृष्ण मठ (ओल्ड मलिंचा) के स्वामी विश्वरूपा, दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के संरक्षक प्रहलाद सिंह, दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री बलवंत सिंह, डिवीजनल इंजीनियर (मु.) परिमल समादार, मिसेज परिमल समादार, डा. मृत्युन्जय भट्टाचार्य आमंत्रित थे.
साथ ही इस अवसर पर पूजा कमिटि के अध्यक्ष मनीष चंद्र झा, सेक्रेटरी रंजीत भादुड़ी, कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज झा, संयुक्त सचिव जितेश कुमार महापात्र, खजांची रजनीश सिंह (बबलू), अन्य सदस्यों में समर चक्रवर्ती, नेहा यादव, अजय गुप्ता, राकेश शर्मा, अमित राय, अर्णव दे, अमिय भौमिक, मृण्मय, विजय तथा अन्य उपस्थित रहे.
यहां पूजा सन् 1969 से मनाया जाता है. इस पूजा का अपना ही इतिहास है. पूजा कमिटि के प्रत्येक सदस्य पूजा आयोजन को सफल बनाने के लिए, प्रत्येक सदस्य़ दिन-रात एक कर देते हैं. दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. साथ ही एक रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. दीपू स्टार डांस ग्रुप के बच्चों ने क्लासिकल और हिपहॉप नृत्य किया. रजनीश सिंह की सुपत्री आशना सिंह ने शिव स्तुति पर नृत्य किया. सभी अतिथियों ने दूर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा आयोजकों को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए बधाई दी.