- रांची रेल मंडल के नये डीआरएम नीरज अंबष्ठ कल लेंगे प्रभार
रेलहंट ब्यूरो, कोलकाता
सितंबर 2018 में दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम का प्रभार संभालने वाले पीएस मिश्रा को रेलवे बोर्ड में मेंबर ट्रैफिक बनाया गया है. इसकी अधिसूचना बुधवार की रात रेलवे बोर्ड के संयुक्त सचिव एसके अग्रवाल ने जारी की. इससे पूर्व पीएस मिश्रा वेस्टर्न रेलवे मुंबई के चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर के पद पर थे. इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस 1984 बैच के अधिकारी पीएस मिश्रा ने अपने कैरियर की शुरुआत चक्रधरपुर रेलमंडल के बंडामुंडा में एरिया मैनेजर के पद से शुरू की थी. एक साल से दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम पद पर रहने के दौरान उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया. इसमें आधारभूत संरचना पर किये गये कार्य उल्लेखनीय है.
इधर, रांची रेल मंडल के नये डीआरएम नीरज अंबष्ठ के शुक्रवार को रांची आने की सूचना है. वे गुरुवार को इटली से दिल्ली लौट रहे हैं. वे शुक्रवार को दिल्ली से विमान से रांची आयेंगे. इसी दिन वे अपने पद पर योगदान देंगे. इसी दिन तत्कालीन डीआरएम वीके गुप्ता को विदाई दी जायेगी. मालूम हो कि श्री अंबष्ठ झांसी में डीआरएम के पद पर कार्यरत थे. वहां से उनका स्थानांतरण किया गया है.