Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

न्यूज हंट

रेल यात्री ध्यान दें : आद्रा मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक के कारण मार्ग बदलकर चलेंगी धनबाद-रांची-नयी दिल्ली की ट्रेनें

DHNABAD. दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्य को लेकर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इसके कारण सात जुलाई को ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. कई ट्रेनों को रद्द, मार्ग परिवर्तन, आंशिक समापन/ आंशिक प्रारंभ एवं पुनर्निर्धारण किया गया है. इसकी सूचना रेलवे की ओर से जारी कर दी गयी है.

ये ट्रेन रहेंगी रद्द : सात जुलाई को 13503 व 13504 बर्दमान-हटिया-बर्दमान मेमू एक्सप्रेस और 18019 व 18020 झारग्राम- धनबाद- झारग्राम मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेन : कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. सात जुलाई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस चंद्रपुरा- बरकाकाना- मुरी होकर, छह जुलाई को आनंद विहार से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12818 आनंद विहार टर्मिनल- हटिया एक्सप्रेस टोरी- लोहरदगा- रांची होकर, सात जुलाई को धनबाद से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 02831 धनबाद- भुवनेश्वर स्पेशल चंद्रपुरा- बरकाकाना- मुरी होकर, छह जुलाई को पुरी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12802 पुरी- नयी दिल्ली एक्सप्रेस पुरुलिया- अनारा- भोजूडीह- गोमो होकर और ट्रेन संख्या 12801 नयी दिल्ली- पुरी एक्सप्रेस गोमो- भोजूडीह- अनारा- पुरुलिया होकर चलेगी.

इन ट्रेनों का आंशिक समापन : सात जुलाई को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18013 हावड़ा- बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन आद्रा स्टेशन पर किया जायेगा. सात को खुलने वाली ट्रेन संख्या 18014 बोकारो स्टील सिटी- हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आद्रा स्टेशन से किया जायेगा. सात को दुमका से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13319 दुमका- रांची एक्सप्रेस का आंशिक समापन धनबाद स्टेशन पर किया जायेगा. सात जुलाई को ही खुलने वाली ट्रेन संख्या 13320 रांची- दुमका एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ धनबाद स्टेशन से किया जायेगा.

पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें : सात जुलाई को हटिया से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12817 हटिया- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को हटिया से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी. 7 को पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट- हटिया एक्सप्रेस पूर्णिया कोर्ट से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी. 7 को आरा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18639 आरा- रांची एक्सप्रेस आरा से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी. 7 को रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस रक्सौल से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...