- दूध का पैसा देने को लेकर विवाद होने की बात सामने आयी
- जानकार इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे, फरार जवान की तलाश में छापेमारी
रेलहंट ब्यूरो, धनबाद
पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल अंतर्गत बरकाकाना रेलवे कालोनी में आरपीएफ जवान पवन कुमार ने सर्विस पिस्टल से फायरिंग कर एक ही रेलकर्मी के परिवार के पांच लोगों को गोली मार दी. घटना 17 अगस्त शाम 8 बजे की है. पवन कुमार बरकाना के आरपीएफ एएससी की सुरक्षा में थो. रेलवे कालोनी में रहने वाले भुरकुंडा के आपरेटिंग में तैनात सफाईवाला अशोक राम के घर पर चली गोली से अशोक राम एवं उसकी पत्नी लीलावती देवी की मौत पर ही मौत हो गयी. गोली लगने से दो बेटियों मीना व सुमन व बेटे चिंटू को गंभीर स्थिति में रामगढ़ के होप अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यहां मीना की भी मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल सुमन व बेटे चिंटू मेदांता में भर्ती कराया गया है. घटना के विरोध में लोगों ने रांची-पटना रोड को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त और सीनियर कमांडेंट मौके पर पहुंच गये है.पुलिस आरोपी जवान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
आरपीएफ जवान पवन कुमार
जवान पवन कुमार को गुस्सैल प्रवृति का बताया जाता है. इसी कारण उसे सुरक्षा कार्य से हटा दिया गया था. एएससी की सुरक्षा में अभी उसकी तैनाती थी. घटना को लेकर जो बाते सामने आयी है उसके अनुसार आरपीएफ जवान पवन कुमार मृतक अशोक राम के यहां से गाय का दूध ले जाता था. वह पैसा नहीं दे रहा था, इसलिए अशोक राम ने उसका दूध बंद कर दिया था. शनिवार शाम पवन दूध मांगने आया तो अशोक ने बता दिया कि दूध खत्म हो गया है. दूध नहीं देने पर वह गुस्से में आ गया और बहस करने लगा. इसके बाद आरपीएफ जवान पवन कुमार ने गुस्से में आकर पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. वहीं जानकारी इसे प्रेम प्रसंग को लेकर उठाया गया कदम बता रहे है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी जवान पिस्टल के साथ फरार है उसे पकड़ने के लिए डीएसपी की अगुवाई में छापेमारी की जा रही है. रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि आरोपी जवान का फोटो हर जगह भेज दिया गयाहै. उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=qwLNhqNZGxk&feature=youtu.be
लाइव वीडियो न्यूज 11 से सभार