जमशेदपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल उपभोक्ता सलाहकार समिति ने शुक्रवार को यात्री सुविधाओं पर तीन घंटे तक गहन मंथन किया. इस दौरान समिति के सदस्यों ने झारखंड व ओड़िशा के छोटे स्टेशनों को विकसित कर यात्री सुविधाएं बढ़ाने का सुझाव रेल प्रशासन को दिया. मंडल सभागार में डीआरएम छत्रसाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने यात्री सुविधाओं में वृद्धि, स्टेशनों पर ढांचागत विकास, नयी ट्रेन चलाने, ट्रेनों का फेरा बढ़ाने से जुड़े सुझाव दिये. रेल प्रशासन ने यात्री सुविधा के लिहाज से टाटानगर में हर हाल में दूसरे एफओबी की सुविधा सितंबर तक यात्रियों को उपलब्ध कराने की बात कही. इस एफओबी के बन जाने से बर्मामाइंस की ओर से सीधे यात्री स्टेशन के किसी भी प्लेटफॉर्म पर उतर सकेंगे.
ट्रेनों में आम यात्रियों के साथ दिव्यांग और महिलाओं को होने वाली परेशानियों पर रेलवे ने गंभीरता दिखायी और इसके लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया. डीआरएम श्री सिंह ने रेल मंडल की ओर से यात्री सुविधा को लेकर उठाये गये कदमों की जानकारी दी. बैठक में समिति के सचिव वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री भास्कर के अलावा सभी विभागीय प्रमुख और सदस्यों में विकलांग मंच के नरेंद्र कुमार सिंह, छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन के संजीत कुमार मिश्रा, कंज्यूमर प्रोटेक्शन फोरम के प्रमोद कुमार, चाईबासा चेंबर के नितिन प्रकाश आदि उपस्थित थे.
बैठक में दक्षिण बिहार एक्सप्रेस,पैंट्रीकार लगाने, टाटा आसनसोल का प्रतिदिन परिचालन, जलियांवाला एक्सप्रेस ट्रेन के फेरे में वृद्धि,टाटानगर स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी पर उचित नियंत्रण, जुगसलाई ओवरब्रिज का कार्य जल्द पूरा करने, टाटानगर स्टेशन के पश्चिमी छोर पर फुट ओवरब्रिज, पुरी-बड़बिल चक्रधरपुर को राउरकेला तक और रांची- नयी दिल्ली गरीब रथ को राउरकेला तक विस्तार करने, नामकुम-कांड्रा लिंक रेल लाइन का काम तेज करने, टाटा-पटना के लिए नयी जनशताब्दी ट्रेन जहानाबाद होकर चलाने, टाटा-बक्सर नयी सुपरफास्ट ट्रेन, नयी राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन टाटा-रांची के बीच चलाने, टाटा आने वाली या होकर चलने वाली सभी अप ट्रेनों का संतरागाछी स्टेशन पर ठहराव, ट्रेनों में एक अतिरिक्त दिव्यांग कोच की व्यवस्था करने और ट्रेनों के उद्घोषणा के समय दिव्यांग कोच की पोजिशन बताने, रेलवे के स्टॉल आवंटन में दिव्यांगों को विशेष प्राथमिकता देने, बड़बिल-चाईबासा रेल मार्ग पर नयी ट्रेन चलाने, स्टील एक्सप्रेस व टाटा-दानापुर सुपर फास्ट का चाईबासा तक विस्तार करने, चक्रधरपुर स्टेशन परिसर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने, टाटानगर आरक्षण बुकिंग केंद्र को प्लेटफॉर्म से जोड़ने आदि सुझाव डीआरयूसीसी सदस्यों ने दिया.
इन मुद्दों पर बनी सहमति
– सभी स्टेशनों में दिव्यांगों के लिए पानी बूथ व शौचालय एवं रैंप की सुविधा
– मोबाइल पर यूटीएस व पीआरएस टिकट जारी होगा जल्द
– निजी कंपनी को सौंपी जायेगी छोटे स्टेशनों की साफ सफाई काम
– सभी स्टेशनों में वाहन पार्किंग व कैटरिंग स्टॉल की सुविधा देगी रेलवे
— —
छपरा व जम्मूतवी एक्सप्रेस के विलंब पर रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान, परिचालन पर रखी जा रही है नजर
डीआरयूसीसी मीटिंग में सीनियर डीसीएम भास्कर ने बताया कि छपरा और जम्मूतवी एक्सप्रेस के विलंब को लेकर रेलवे बोर्ड गंभीर है. बोर्ड के दिश-ानिर्देश पर दोनों ट्रेनों के परिचालन की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट मंत्रालय ले रहा है. इसमें यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर दोनों ट्रेनों के विलंब का कारण क्या है और इसे कैसे रोका जा सकता है. श्री भास्कर ने बताया कि दोनों ट्रेनें दूसरे जोन व मंडल में विलंब होती है. उन्होंने बताया कि छपरा एक्सप्रेस और कटिहार लिंक एक्सप्रेस को दो ट्रेन बनाकर अलग-अलग चलाये जाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है.
साभार प्रभात खबर