KHARAGPUR:रेलवे और उद्योगों के बीच स्वस्थ कॉर्पोरेट संबंधों को बढ़ावा देने के लिए पहली बार डीआरएम खड़गपुर की पहल पर कॉरपोरेट क्रिकेट चैंपियनशिप 2023 का आयोजन स्थानीय सेरसा स्टेडियम में किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना भी था.
प्रथम कॉरपोरेट क्रिकेट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच डीआईजी इलेवन और डीआरएम इलेवन के बीच रविवार 05 फरवरी 2023 को सेरसा स्टेडियम खड़गपुर में खेला गया. फाइनल में डीआईजी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. डीआरएम एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डीआईजी एकादश को 20 ओवर में जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य दिया.
वहीं दूसरी टीम के लिए नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, जिसके परिणामस्वरूप डीआरएम इलेवन ने 43 रन से मैच जीत लिया और पहली कॉर्पोरेट क्रिकेट चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया.
चैंपियनशिप 08 टीमों के बीच 03 दिनों तक सेरसा स्टेडियम में खेला गया. डीआरएम इलेवन, डीआईजी इलेवन, रश्मि मेटलिक्स, टाटा मेटलिक्स, टाटा हिताची, केटीटीपी मेचेडा, रैमको मेचेदा और बंगाल एनर्जी की टीमों ने क्रिकेट चैंपियनशिप में हिस्सा लिया.