Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

Breaking

मालदा में हाई प्रोफाइल ड्रामा : रिमूवल के चार दिन बाद हुई ESM की रि-ज्वाइनिंग, डेपुटेशन पर जायेंगे डीआरएम

मालदा में हाई प्रोफाइल ड्रामा : रिमूवल के चार दिन बाद हुई ESM की रि-ज्वाइनिंग, डेपुटेशन पर जायेंगे डीआरएम
  • 6 जुलाई 2024 को  कार्य में लापरवाही बताकर ESM निशिथ मुजुमदार को कर दिया गया था सेवा मुक्त 

KOLKATTA.  पूर्व रेलवे का मालदा डिवीजन बीते एक सप्ताह में अफसरों की मनमानी, गैरजिम्मेदार कार्यप्रणाली, सेवा के प्रति लापरवाही समेत कई अहम घटनाओं का गवाह बना है. यहां 6 जुलाई 2024 को सिग्नल टेक्नीशियन निशिथ मुजुमदार को REMOVAL FROM SERVICE सेवा मुक्त किये जाने का मामला ऐसा गमराया कि उसकी गूंज रेलवे बोर्ड तक सुनी गयी. नतीजा रहा कि चार दिन बाद ही सामान्य चेतावनी के साथ टेक्नीशियन को सेवा में वापसी का आदेश जारी करना पड़ा.

हां, इस बीच डीआरएम मालदा विकास चौबे को नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड में डेपुटेशन पर भेजे जाने का आदेश जारी हो गया. इससे यह पूरा मामला हाई प्रोफाइल बन गया है.

मालदा में हाई प्रोफाइल ड्रामा : रिमूवल के चार दिन बाद हुई ESM की रि-ज्वाइनिंग, डेपुटेशन पर जायेंगे डीआरएम

Nishith Majumder, Technician Gr. 3

अब ESM को “रिमूव फ्रार्म सर्विस” का आदेश जारी करने वाले DSTE विजेंद्र कुमार यादव की भूमिका और अपनाये गये नियमों को लेकर अधिकारियों के बीच ही चर्चा शुरू हो गयी है. चर्चा यह भी है कि यह आदेश दबाव में दिया गया था. हालांकि इस मामले को वरीय अधिकारियों तक पहुंचाने में IRSTMU इंडियन रेलवे सिग्नल एंड मेंटेनेंस यूनियन ने अहम भूमिका निभायी.

मालदा में पॉइंट फेल्योर के केस में Rule 14(ii) of Railway Servants (Discipline & Appeal) Rules 1968 Remove from service के तहत Nishith Majumder, Technician Gr. 3 पर कार्रवाई की गयी थी.  IRSTMU का दावा है कि यह कार्रवाई SOP तथा सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के विपरीत की गयी है.

मालदा में हाई प्रोफाइल ड्रामा : रिमूवल के चार दिन बाद हुई ESM की रि-ज्वाइनिंग, डेपुटेशन पर जायेंगे डीआरएम

रिमूवल फ्रार्म सर्विस का आदेश

मालदा में हाई प्रोफाइल ड्रामा : रिमूवल के चार दिन बाद हुई ESM की रि-ज्वाइनिंग, डेपुटेशन पर जायेंगे डीआरएम

रिमूवल फ्रार्म सर्विस से रि-ज्वाइनिंग का आदेश

बताया जाता है कि 25 मिनट के फ्लयोर के लिए मात्र 7 घंटे में ही बिना किसी स्पष्टीकरण व जांच प्रक्रिया के ही निशिथ मुजुमदार को रिमूव फ्रार्म सर्विस का पत्र थमा दिया गया था. नियम 14.ii के तहत सेवा मुक्त किये जाने के इस मामले में SOP का अनुपालन नहीं सुनिश्चित किया गया. IRSTMU के अध्यक्ष नवीन कुमार की माने तो प्वाइंट के फेलियर के कई कारक है. इसमें सिर्फ ESM -III को उतरदाई नहीं माना जा सकता.

रेलवे बोर्ड को सुप्रीम कोर्ट ने तुलसीराम पटेल एवं सत्यवतीर सिंह के मामले में गृह मंत्रालय के निर्देश के पालन का जो दिशा-निर्देश दिया उसे भी ध्यान में नहीं रखा गया. नवीन कुमार ने सीधे निष्कासन की निंदा करते हुए कर्मचारी की तत्काल बहाल करने की मांग सीनियर डीएसटीई आदित्य अंबर, पीसीएसटी, पूर्व रेलवे भुवनेश कुमार अग्रवाल से करते हुए तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध था.

निशिथ मुजुमदार के मामले में जिस तरह से रेलवे ने यू र्टन लिया है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि दाल में कहीं न कहीं तो काला था. लिहाजा मामले में DSTE/Malda विजेंद्र कुमार यादव और Sr DSTE/Malda आदित्य अंबर की भी जिम्मेदारी तय करने की मांग शुरू हो गयी है.

मालदा में हाई प्रोफाइल ड्रामा : रिमूवल के चार दिन बाद हुई ESM की रि-ज्वाइनिंग, डेपुटेशन पर जायेंगे डीआरएम

विकास चौबे, डीआरएम, मालदा

इन घटनाओं के बीच ही आईआरटीएस अधिकारी व डीआरएम विकास चौबे को नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड, नई दिल्ली में पांच साल के लिए डेपुटेशन पर भेजने का आदेश जारी हो गया है. बताया जाता है कि उन्हें नयी जिम्मेदारी दी जा रही है. वह डायरेक्टर, ट्रांसपोर्ट- सेफ्टी-मार्केटिंग देखेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि वह डीआरएम का कार्यकाल पूरा करने के बाद नए पद पर ज्वाइन करेंगे. उनका सितंबर में कार्यकाल पूरा हो रहा है.

मालदा में हाई प्रोफाइल ड्रामा : रिमूवल के चार दिन बाद हुई ESM की रि-ज्वाइनिंग, डेपुटेशन पर जायेंगे डीआरएमकिसी भी परिस्थिति हो कोई भी काम हो IRSTMU की टीम कर्मचारियों के साथ खड़ी है. संगठन मजबूत नहीं हो तो कोई भी हमारी बात सुनने वाला नहीं है. संगठन की जरूरत किसी को कभी भी पड़ सकती है. संगठन की मजबूती एकजुटता में है. जरूरी है IRSTMU का साथ देने और मजबूत करने की.

नवीन कुमार, अध्यक्ष, IRSTMU

रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें 

लखनऊ में 100 लोगों की डायरेक्ट बहाली की सीबीआई जांच हो तो फंसेंगे कई अफसर, AIRF महामंत्री के बयान से मची हलचल

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे यूनियन चुनाव में OPS नहीं बन सका मुद्दा, UPS पर सहमति जताने वाले संगठन फिर से सत्ता पर काबिज  KOLKATTA/NEW DELHI. रेलवे ट्रेड...

रेलवे जोन / बोर्ड

हाईटेक रेल-कम-रोड निरीक्षण वाहन और अत्याधुनिक रेलवे ट्रैक हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम को अश्विनी वैष्णव ने देखा  कहा – अगले पांच वर्षों में सभी रेल...

Breaking

ROURKELA. हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के राउरकेला स्थित कलुंगा रेल फाटक के पास मंगलवार 17 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे एक भीषण रेल...

रेलवे जोन / बोर्ड

NEW DELHI. रेलवे यूनियनों की मान्यता के चुनाव में दोनों फेडरेशन (AIRF/NFIR) फिर से केंद्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त करने में सफल रहे हैं. ...