अंबाला : उत्तर रेलवे, अंबाला मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) दिनेश चंद्र शर्मा ने मंगलवार, 23 जनवरी को अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रहे थे. तभी उन्होंने उनकी फोटो लेने वाले दैनिक जागरण के फोटो जर्नलिस्ट राहुल सिद्धू को अपने पास बुलाकर उसका कैमरा और मोबाइल छीन लिया और उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया. डीआरएम ने कैमरा छीनकर आरपीएफ को सौंप दिया. डीआरएम श्री शर्मा द्वारा किया गया यह कार्य न सिर्फ अनावश्यक था, बल्कि गैर-कानूनी और मीडिया की आजादी के विरुद्ध भी था.
इसके बाद दैनिक जागरण के चीफ रिपोर्टर दीपक बहल, रिपोर्टर हरीश कोचर और फोटो जर्नलिस्ट राहुल सिद्धू ने इस मामले को लेकर जीआरपी थाना प्रभारी राम बचन से मिले. राहुल सिद्धू ने डीआरएम की लिखित शिकायत जीआरपी थाना प्रभारी को दी. डीआरएम के साथ स्टेशन निदेशक, स्टेशन अधीक्षक और डीआरएम के गनमैन (आरपीएफ जवान) तथा एक अन्य आरपीएफ का जवान था. जीआरपी थाने में मामला पहुंचने के बाद एफआईआर दर्ज करने से डरे अधिकारियों ने तत्काल कैमरा और मोबाइल जीआरपी थाने में पहुंचा दिया. जीआरपी प्रभारी ने बाद में कैमरा और मोबाइल फोटो जर्नलिस्ट राहुल सिद्धू का सौंप दिया. फोटो जर्नलिस्ट की शिकायत पर डीआरएम सहित चार अधिकारियों के खलाफ रोजनामचा सं. 021 दर्ज कर ली गई है.
दैनिक जागरण के चीफ रिपोर्टर दीपक बहल का कहना है कि उनके द्वारा लगातार अंबाला मंडल के भ्रष्टाचार को उजागर किए जाने से अंबाला मंडल के डीआरएम सहित सभी अधिकारी बौखलाए हुए हैं. उनका कहना था कि इसी बौखलाहट के परिणामस्वरूप डीआरएम दिनेश चंद्र शर्मा ने फोटो जर्नलिस्ट का कैमरा और मोबाइल छीन लिया, जो कि मीडिया की आजादी और उसके काम में अनावश्यक एवं गैर-कानूनी दखल है. इस संबंध में ‘रेलवे समाचार’ ने डीआरएम श्री शर्मा से उनके मोबाइल पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की. बाद में एसएमएस भेजकर भी उनका पक्ष जानने की पूरी कोशिश की, तथापि उनकी तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिला.
साभार रेल समाचार