KHARAGPUR. डीआरएम खड़गपुर केआर चौधरी ने केजीपी – बीएलएस और रूपसा – बेटनोटी खंड में विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के साथ-साथ जल्द ही उद्घाटन होने वाले गोपीनाथपुर नीलगिरि स्टेशन का भी निरीक्षण किया.
डीआरएम ने बेतनोती स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और सुरक्षा पहलुओं का भी निरीक्षण किया. उन्होंने यहां चल रहे डेवलपमेंट कार्य की जानकारी ली और जरूरी दिशानिर्देश भी दिये.
डीआरएम के साथ निरीक्षण में आरपीएफ कमांडेंट ओंकार सिंह व दूसरे विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे. डीआरएम का निरीक्षण जल्द ही बालासोर – गोपीनाथपुर खंड में यात्री सेवाओं को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा समर्पित करने को ध्यान में रखकर किया गया है. रेलमंत्री द्वारा यहां नई पीआरएस सुविधा का उद्घाटन तो बेटनोटी स्टेशन पर सबवे निर्माण का भूमि पूजन होना है.