KHARAGPUR. डीआरएम केआर चौधरी ने शुक्रवार को डिवीजन के केजीपी-एचडब्ल्यूएच सेक्शन में चल रहे विकास कार्य का जायजा लिया. डीआरएम अपनी पूरी टीम के साथ निकले थे. उन्होंने अमृत स्टेशन योजना में शामिल पांसकुड़ा और मेचेदा में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति को देखा और मौके पर ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये. इसके बाद जीएम अनिल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हिस्सा लिया.
डीआरएम शालीमार और संतरागाछी स्टेशनों पर गये और यहां चल रहे कार्यों की प्रगति को देखा और आवश्यक सुझाव भी दिया. भीषण गर्मी के बीच डीआरएम के निरीक्षण में इंजीनियरिंग की पूरी टीम मौजूद थी. गर्मी के बावजूद डीआरएम ने डेवलपमेंट कार्य में हर बिंदुओं को बारीकी से देखा-समझा और सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन को आवश्यक निर्देश दिये.
निरीक्षण के क्रम में डीआरएम खड़गपुर दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय गार्डेनरीच गये और यहां जीएम अनिल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित समन्वय बैठक में शामिल हुए. बैठक के दौरान खड़गपुर के अलावा पूर्व रेलवे हावड़ा के डीआरएम व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
इस दौरान विभिन्न स्टेशनों चल रहे डेवलपमेंट प्लान, गर्मियों में स्टेशनों पर पेयजल की स्थिति, रेवेन्यू समेत दूसरी बिंदुओं पर चर्चा की और डीआरएम को इससे जुड़े निर्देश भी दिये. डीआरएम खड़गपुर केआर चौधरी ने डिवीजन में चल रहे योजनाओं के आद्यतन स्थिति से जीएम अनिल कुमार मिश्रा को अवगत कराया. इस मौके पर जीएम के पीए मनीष पाठक भी मौजूद रहे.