- रेलवे मेंस यूनियन ने किया अभिनंदन, अस्पताल की व्यवस्थागत कमियों को दूर करने का किया अनुरोध
- स्पेशलिस्ट डाॅक्टर ओपीडी में समय से बैठे, गंभीर मरीजों को रेफर करने में बहाना नहीं बनाया जाये
Tatanagar Railway Hospital. श्रीमती डाॅ विजयालक्ष्मी एन सिंह ने अस्पताल में प्रभार संभाल लिया है. बीते दिनों उनका तबादला आद्रा रेलवे अस्पताल से यहां किया गया था. डॉ विजयालक्ष्मी के पति भी डॉक्टर हैं और आद्रा रेलवे अस्पताल के सीएमएस हैं. वर्तमान में दोनों दंपती टाटानगर और आद्रा रेलवे अस्पताल की अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
दक्षिण पूर्व रेलवे मेंन्स यूनियन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को सीएमएस डॉ. विजयालक्ष्मी से मिलकर उनका अभिनंदन किया और रेलकर्मियों के स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सलाह दिये. यूनियन ने सीएमएस से अनुरोध किया कि टाटानगर रेलवे अस्पताल में व्यवस्थागत कमियों के कारण रेलकर्मियों को बेहतर सुविधा नहीं मिल पा रही है.
यूनियन ने सीएमएस से अनुरोध किया कि अगर वह पहल करें तो रेलवे अस्पताल की व्यवस्था में बड़ा सुधार संभव हैं. यूनियन ने रेलवे अस्पताल टाटानगर में स्पेशलिस्ट डाक्टरों के निधारित समयानुसार ओपीडी में बैठना सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया. यूनियन की मांग थी कि आम तौर पर गंभीर मरीजों को रेफर करने में हीला-हवाली की जाती है, वह ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराये कि ऐसा नहीं हो और गंभीर मरीजों को तत्काल अनुबंध अथवा बड़े अस्पताल में नियमानुसार रेफर किया जा सके.
यूनियन ने भीषण गर्मी में रनिंग, इंजीनियरिंग समेत दूसरे विभागों के रेलकर्मियों के लिए ओआरएस की सप्लाई करने की मांग रखी. यूनियन का कहना था कि अस्पताल के विभिन्न वार्ड एवं ओपीडी में कूलिंग सिस्टम तो लगाया गया है लेकिन इसका फायदा मरीजों को नहीं मिल पा रहा. इसके लिए जल्द पहल की जाये. गर्मी में अस्पताल में पानी की कमी नहीं हो, इसके लिए समुचित उपाय करने का अनुरोध भी यूनियन नेताओं ने किया.
मालूम हो कि आद्रा से आयी सीएमसी डॉ. विजयालक्ष्मी पूर्व में चक्रधरपुर मंडलीय अस्पताल में सेवा दे चुकी है और उन्हें रेलवे अस्पताल के प्रबंधन को लेकर गहरी समझ है. इनके पति व आद्रा के सीएमएस छह माह में रिटायर करने वाले हैं. डॉ. विजयालक्ष्मी का अभिनंदन करने वाले प्रतिनिधिमंडल में मंडल संयोजक एमके सिंह,अतिरिक्त महासचिव जवाहर लाल, उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा, ब्रांच 1 के सचिव संजय सिंह, रनिंग के रवि कुमार, एस फरीद,आदित्यपुर ब्रांच के सचिव राजेश कुमार सिंह, बीआरएम राव, एमपी गुप्ता, जेबी सिंह, प्रमोद मिश्रा आदि शामिल थे.