PRAYAGRAJ. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ, प्रयागराज के महामंत्री हेमन्त विश्वकर्मा ने महाप्रबन्धक उ.म.रे. को पत्र भेजकर रेलवे बोर्ड से जारी पत्र क्रमांक- 2023/SBEC-III/Policy/I दिनांक 01.02.2024 के आलोक में यूनियन के लिए की जा रही चंदा वसूली रोकने की मांग की है.
उन्होंने जीएम से अनुरोध किया है कि रेलवे बोर्ड ने चुनाव को लेकर घोषणा कर दी है. ऐसे में यूनियनों की मान्यता के चुनाव जुलाई-अगस्त, 2024 में करवाये जायेंगे. ऐसे में कुछ कदम उठाये जाने आवश्यक हैं.
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की ओर से रेल कर्मचारियों के वेतन से मान्यता प्राप्त यूनियनों के पक्ष में प्रशासन द्वारा की जा रही चन्दा कटौती पर मान्यता के चुनाव को ध्यान में रखते रोक लगाने की मांग की गयी है.
अपने पत्र में हेमंत विश्वकर्मा ने बताया है कि मान्यता के चुनाव में जिन संगठनों को मान्यता मिलेगी उनके पक्ष में चन्दा कटौती चुनाव के बाद ही किया जाना न्यायसंगत होगा. ऐसे में तत्काल प्रभाव से यूनियनों की की जा रही चंदा की कटौती पर रोक लगायी जाये.