Ahmedabad. 15 अगस्त 2023 को अहमदाबाद मंडल रेल परिवार ने गरीबों एवं जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए वस्त्र एवं अन्य सामग्रियों का दान किया. यांत्रिक विभाग ने वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता अभिषेक सिंह साहब के मार्गदर्शन में रेलवे के विभिन्न कार्यालयों, कार्यशालाओं तथा इकाइयों से ये सामान जमा किया था.
एकत्रित किया हुआ सामान DRM सुधीर शर्मा एवं WRWWO की अध्यक्षा श्रीमती संगीता शर्मा के हाथों सेव अर्थ NGO के संजय सूर्यबली, राज यश फाउंडेशन के धवल और राह फाउंडेशन के देवांग परमार व टीम को सौंपा गया. यह सामान एनजीओ के माध्यम से गरीब बस्तियों में जरूरतमंदों के बांटा जायेगा.
अहमदाबाद मंडल यांत्रिक विभाग द्वारा पिछले 3 वर्षों से लगातार यह मुहीम चलाई जा रही है. इसमें पौधारोपण, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, रक्तदान कैंप इत्यादि शामिल हैं. कार्यक्रम में अमित यादव, कृणाल रबारी (ALP) & गणेश (ROH), साबरमती आदि शामिल थे.
प्रेस विज्ञप्ति