KOLKATTA : सेंट्रल हॉस्पिटल, साउथ ईस्टर्न रेलवे के डॉक्टर्स साइंटिफिक फोरम द्वारा आयोजित 40वें वार्षिक सम्मेलन और सीएमई का उद्घाटन बीएनआर ऑडिटोरियम, गार्डनरीच में रेलवे स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक डॉ प्रसन्ना कुमार ने किया. इस मौके पर डॉ प्रसन्ना कुमार ने कहा कि एसईआर के डॉक्टरों को उत्कृष्टता प्राप्त करने की परंपरा को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. उन्होंने मरीजों की संतुष्टि सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल प्रदान करने में एसई रेलवे डॉक्टरों के योगदान का भी उल्लेख किया.
दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने कोविड महामारी के दौरान एसई रेलवे के डॉक्टरों द्वारा किए गए सराहनीय सेवा का उल्लेख किया. उन्होंने हॉस्पिटल में हाल ही में तकनीकी अपग्रेड के बारे में भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि इस साल सम्मेलन और सीएमई का विषय ऑनवर्ड्स एंड अपवर्ड्स है, जिसका उद्देश्य जूनियर्स को नए विचार और विचार प्रदान करना.
सम्मेलन की अध्यक्षता दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने की. इस मौके पर अतिथि डॉ हरिहरन, सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा निदेशक, एसई रेलवे विशिष्ट अतिथि डॉ एके मल्होत्रा, प्रधान कार्यकारी निदेशक (स्वास्थ्य), रेलवे बोर्ड, अतुल्य सिन्हा, अतिरिक्त महाप्रबंधक एसईआर, डॉ मिहिर क्र. चौधरी प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक एसईआर और डॉ अंजना मल्होत्रा चिकित्सा निदेशक एसईआर केंद्रीय अस्पताल आदि थी.
ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ ने टाटानगर में रेलवे मेडिकल कॉलेज की स्थापना की रखी मांग
ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ, दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने महानिदेशक , (रेलवे स्वास्थ्य सेवा) रेलवे बोर्ड, प्रसन्ना कुमार से मिलकर चक्रधरपुर मंडल में रेलवे मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने की मांग की है. स्वास्थ्य महानिदेशक के चक्रधरपुर आगमन पर ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ की ओर से महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. प्रसन्ना कुमार ने चक्रधरपुर मंडल चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया. कृष्ण मोहन प्रसाद ने उन्हें बताया कि चक्रधरपुर मंडलीय चिकित्सालय आम लोगों का आशा का केंद्र बन गया है. उन्हें पांच सूत्री मांग पत्र में अस्पताल में सीटी स्कैन एवम एमआरआई मशीन उपलब्ध कराने, ब्लड बैंक के कार्य को पूर्ण करने, पैसेंट अटेंडेंट रूम की स्थापना करने की भी मांग की गयी. इस मौके पर प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक मिहिर कुमार चौधरी भी उपस्थित थे. संघ की ओर से शाखा सचिव राजेश कुमार, शाखा अध्यक्ष बानेश्वर महतो , एसजे राव, एवं पी एनजीनेलु महानिदेशक से मिलने गये थे.
#DoctorsScientificForum #SouthEasternRailway #40thAnnualConference #CME organized #OBCRailwayEmployeesUnion