भुसावल के श्री कृष्णाचंद्र सभागृह में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन, संरक्षा उपायों का पालन करने पर जोर
भुसावल. सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित कराने में ट्रेकमेन का अहम भूमिका है. ट्रेकमेन सेना की तरह रेलवे के सजग प्रहरी है जिनकी जिंदगी का बड़ा मोल है. रनओवर की घटनाएं बढ़ रही है इसलिए सतर्कता से ड्यूटी करें और जान जोखिम में न डाले. ऐसी चीजे जिससे भावनाएं भड़कती है वो फोटो और मेसेज शेयर न करें. मध्य रेलवे के भुसावल मंडल स्थित श्री कृष्णाचंद्र सभागृह में रविवार को ट्रेकमेंनों के सेफ्टी सेमिनार सह ब्लड डोनेशन कैंप में मंडल रेल प्रबंधक आरके यादव ने यह बात कही.
डीआरएम ने रेलवे कर्मचारी ट्रैकमेंटेनर एसोसिएशन (RKTA) से कहा कि वह ट्रेकमेन के बीच प्रचार-प्रसार करें उनकी जान का खतरा न हो . सेमिनार में मंडल के सभी सेक्शन से सैकड़ों की संख्या में ट्रैकमेंनो ने हिस्सा लिया. डीआरएम ने कहा कि पहले इस मेहनत वाले काम में अशिक्षित लोग आते थे पर अब शिक्षित लोग आ रहे है. ट्रेकमेन के विकास में आरकेटीए की अहम भूमिका रही है. अब मेनुवली काम कम हो गया है, अब मशीन से ही काम हो रहा है . उन्होंने कहा कि अब ट्रेकमेन को हल्का औजार और अच्छे उपकरण दिये गये है . इसलिये सेफ्टी उपकरण का प्रयोग किया जाये. सीनियर डीईएन कोआर्डिनेशन श्री चिखले ने सेमिनार में कहा कि शहीद होने से जंग नही जीती जाती है बल्कि शौर्य से जीती जाती है . हमारे भुसावल डिवीजन में ट्रेकमेन को सेफ्टी सामानों की आपूर्ति की जा रही है . शेष में चले और ईमानदारी से ड्यूटी करें .
ट्रैकमैन को अधिक सुविधा देकर और सम्मान देकर हौसला बढ़ाये रेलवे : गणेश्वर
सेमिनार में आरकेटीए. के राष्ट्रीय महामंत्री जी गणेश्वर राव ने कहा कि रेलवे में ट्रैकमैन की अहम भूमिका है. बिना ट्रैकमैन के रेलवे की कल्पना संभव नहीं है. इसलिए ट्रैकमेंनो की सुरक्षा अति आवश्यक है . यदि ट्रैकमैन सुरक्षित है तो रेलवे भी सुरक्षित है . श्री राव ने कहा कि RKTA की संघर्ष के कारण ही रेलवे का ध्यान ट्रैकमैन की ओर गया है . ट्रेकमेन में भी सकारात्मक बदलाव आ रहा है . लोग ड्यूटी को ईमानदारी से निभा रहे हैं . यही कारण है कि ट्रेनों का तीव्र गति से आवागमन हो रहा. उन्होंने कहा कि ट्रैकमैन को कुछ सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है लेकिन यह काफी नहीं है . इसमें बढ़ोतरी और सुधार की आवश्यकता है .
रेलवे को चाहिए कि ट्रैकमैन को अधिक सुविधा देकर और सम्मान देकर उनका हौसला बुलंद करनी चाहिए . सेमिनार में आरकेटीए के संस्थापक अध्यक्ष व्ही.रवि ने कहा कि ट्रेकमेन का हित सिर्फ आरकेटीए. से ही संभव है और इस संगठन का मूल उद्देश भी यही है कि ट्रेकमेन को सम्मान मिले . श्री रवि ने कहा कि अधिकारी को चाहिये कि वे ट्रेकमेन को प्रताड़ित करना बंद करें और मित्रता भाव से कार्य लें जिससे कार्य भी लोग अधिक और रुचि भाव से करेंगे . कार्यक्रम को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप राय , मध्य रेलवे के जोनल महामंत्री रामाशन्कर जी , जोनल अध्यक्ष नितेश बलखंडे, भुसावल डिवीजन अध्यक्ष प्रकाश जादव , डिवीजन कोआर्डिनेटर अनूप गुप्ता , जोनल कोषाध्यक्ष मुकेश वर्मा , डब्ल्यू.सी.आर .के हेमन्त राठौड़ , एस.ई.सी.आर. ओमप्रकाश साहू , दीपक काटे , रामजीवन , गणेश नवथडे सहित दर्जनो लोगो ने संबोधित किया . इससे पूर्व करीब पाँच दर्जन ट्रेकमेनों ने रक्तदान किया तथा प्रभातफेरी निकालकर पूरे स्टेशन परिसर का भ्रमण किया और आर.के.टी.ए. के गगनभेदी नारे लगाये .