- केंद्रीय मंत्री भानू प्रतापसिंह ने संघ को दिया आश्वासन, कहा – किसी भी हाल मे उत्पीड़न नही होने दिया जायेगा
JHANSI. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) के मंडल अधिवेशन में कार्यस्थल पर कर्मचारियों के शोषण और उत्पीड़न पर संघ के नेताओं ने खुलकर भड़ास निकाली. नेताओं ने स्पष्ट कहा कि यह कार्यप्रणाली स्वीकार्य नहीं है और इसे तत्काल रोका जाना चाहिए. डॉ एम विश्वसरैया ऑडिटोरियम, रेलवे मम्मत कारखाना झांसी में आयोजित मंडल अधिवेशन में कारखाना मंडल महामंत्री हेमंत विश्वकर्मा महामंत्री इस मुइद्दे को गंभीरता से रखा.
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के मंडल अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री भानू प्रताप सिंह वर्मा मौजूद थे. उनके साथ पीसीएमइ के डीके नायक एवं भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री एवं रेल और औद्योगिक क्षेत्र के प्रभारी अशोक शुक्ला एवं चंद्रकांत चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ झाँसी ने भी अधिवेशन में अपने विचार रखा.
अधिवेशन कार्यक्रम का संचालन कर रहे संयुक्त महामंत्री रूपम पाण्डेय न्यू पेंशन स्कीम को रद्द करने तथा पुरानी पेंशन लागू करने की वकालत की और इसे कैबिनेट में मजबूती से उठाने पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि युवा कर्मचारी भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व मे आर-पार की लङाई लड़ने के लिए तैयार हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने संघ को आश्वासन दिया कि किसी भी हाल मे कर्मचारीगण का उत्पीड़न नही होने दिया जायेगा.
केंद्रीय मंत्री में संघ के अधिवेशन में यह बात रखी कि पुरानी पेंशन की बहाल करने के लिए सरकार में मंथन चल रहा है. इस पर जल्द ही कोई न कोई सार्थक निर्णय लिया जा सकता है.
अधिवेशन की अध्यक्षता सतीश गुप्ता ने की जबकि संचालन स.महामंत्री रूपम पाण्डेय ने किया. इस मौके पर संघ के मंडल पदाधिकारी एके शुक्ला, आर के ठकुरानी, दयानिधी मिश्रा, संजीत वर्मा, मीठा लाल मीना, संतोष राठौर, विवेक कुणाल, मो. ईशाद, सुशील अग्रवाल, भरत प्रताप सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
प्रेस विज्ञप्ति
किसी भी खबर में सूचना अथवा टिप्पणी का स्वागत है, आप अपनी प्रतिक्रिया अथवा सूचना/खबरें मेल railnewshunt@gmail.com या वाट्सएप 9905460502 पर भेज सकते हैं.
टेलीग्राम चैनल से जुड़े : TELEGRAM/RAILHUNT
वाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, क्लिक करें : RAILHUNT