Ahmedabad. प्रचंड गर्मी को देखते हुए राजयश NGO के सहयोग से DRM ऑफिस, अहमदाबाद के परिसर में DRM सुधीर कुमार के मार्गदर्शन व सीनियर डीपीओ जीतेश अग्रवाल जी के नेतृत्व रेलकर्मचारियों, प्राइवेट सफाईकर्मी और अधिकारियों को हाथों से बने हुए मिट्टी के कुंड (निःशुल्क) प्रदान किये गये. इन कुंड में वह पानी भरकर घर/ऑफिस की छत/बाल्कनी पर रखेंगे ताकि पंछियों की प्यास बुझायी जा सके.
यूनियन पदाधिकारी संजय सूर्यबली व श्रीमती संध्या यादव ने सेव अर्थ Ngo की टीम के साथ मिलकर मिट्टी के बर्तन का वितरण किया. इस लक्ष्य है कि हाथों से मिट्टी के बर्तन बनाने वाले उन कुम्हार को भी रोजी-रोटी मिलती रहे. इस उद्देश को ध्यान में रखते हुए यह कार्य किया गया. इस कार्य में करीबन 300 से अधिक लोगों ने इस कुंड प्राप्त किया. इस मौके पर अमित यादव और सुनील यादव भी उपस्थित थे.