- खड़गपुर डीजल आवधिक मरम्मत कार्यशाला में तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन
खड़गपुर. कारखाना के डीजल आवधिक मरम्मत कार्यशाला के बैठक कक्ष में 23 जून 2022 को तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपमुख्य यांत्रिक इंजीनियर (डीजल) आशुतोष कुमार की मौजूदगी रही. इस तकनीकी संगोष्ठी में रेलवे सेवा आचरण नियमावली पर परिचर्चा की गयी. सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुशील दास ने रेलवे की सेवा में तकनीक के इस्तेमाल व सेवा आचरण के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी.
कार्यक्रम की रूपरेखा राजभाषा के अनुवादकद्वय वेद प्रकाश मिश्र एवं डीजल विभाग के हिंदी सचिव मनीष चंद्र झा ने बनाई थी. इस अवसर पर डीजल विभाग के उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर आशुतोष कुमार, सहायक कार्य प्रबंधक कृष्ण पद बोस, सीनियर सेक्शन इंजीनियर शंकर देव मंडल, सुशील दास, मुख्य कार्यालय अधीक्षक वामाचरण बोइपाई, अवतार सिंह, अशोक मन्ना, गोपनीय सहायक पल्लव दास, कार्यालय अधीक्षक मदन कुमार, राजेश कुमार गोंड, रोजा, स्वाति रानी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर वेंकट किरण, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (ड्राइंग) श्याम सुन्दर गुप्ता, कार्मिक विभाग के सचिव शुभम कुमार, एस.टी.सी. के पुस्तकाध्यक्ष रंजन कुमार तथा अन्य उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन राजभाषा में डीजल विभाग के हिंदी सचिव मनीष चंद्र झा ने किया. सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुशील दास ने इसके पहलू पर विचार रखा. वेद प्रकाश मिश्र ने सभी श्रोताओ एवं आयोजकों तथा अधिकारियों की इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रशंसा की. सहायक कार्य प्रबंधक कृष्ण पद बोस ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया. उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर आशुतोष कुमार ने अपने संबोधन में सभी वक्ताओं एवं श्रोतागणों का धन्यवाद किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विशेषकर वेद प्रकाश मिश्र एवं मनीष चंद्र झा को धन्यवाद किया.