DHANBAD. रेल यूनियनों को मान्यता देने के लिए रेलवे बोर्ड में चुनाव कराने की तैयारी चल रही है. धनबाद रेल मंडल की ओर से चुनाव के लिए मतदाताओं की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. 16 अगस्त तक विसंगति पर सूचना मांगी गयी है. मंडल कार्मिक अधिकारी रतन राकेश लकड़ा ने पत्र जारी कर कहा है कि धनबाद मंडल में कार्यरत कर्मचारियों का ड्राफ्ट वोटर लिस्ट वेबसाइड पर अपलोड किया गया है.
सूची में किसी प्रकार की विसंगति हो तो इसकी सूचना कार्मिक विभाग को दें. मंडल में 21 हजार 846 कर्मचारियों की सूची जारी की गयी है. 2013 में हुए यूनियन चुनाव के 13 साल बाद रेलवे में फिर चुनाव की घोषणा हुई है. इससे पहले 2019 में भी यूनियन चुनाव की घोषणा हुई थी. इसके लिए चुनाव की तिथि भी तय गई थी. लेकिन अचानक चुनाव स्थगित कर दिया गया. वर्ष 2020 से कोरोना काल शुरू होने के कारण चुनाव प्रक्रिया लंबित रही. अब रेलवे बोर्ड ने यूनियन की मान्यता को लेकर सीक्रेट बैलेट इलेक्शन की मतदाता सूची जारी की है.