DHANBAD. ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के आह्वान पर धनबाद रेल मंडल के स्टेशन मास्टरों ने डीआरएम कार्यालय के समक्ष सोमवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में विभिन्न स्टेशनों के सैकड़ों स्टेशन मास्टर शामिल हुए. इस दौरान डीआरएम कमल किशोर सिन्हा को मांग पत्र सौंपा गया. एसोसिएशन की ओर से सीनियर डीओएम अंजय तिवारी व सीनियर डीपीओ अजीत कुमार को भी मांग पत्र दिया गया. अधिकारियों ने मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.
एसोसिएशन की ओर से रखी गयी मांगें
केंद्रीय सह सचिव रमेश महतो व संघ के मंडल अध्यक्ष एसके राय ने बताया कि स्टेशन मास्टरों के खाली पदों को जल्द भरा जाये. मांगों में लंबे समय से एक ही जगह पदस्थापित स्टेशन मास्टरों व स्टेशन अधीक्षक का स्थानांतरण, कैडर मर्जर होने से एसएम, एसएस व टीआइ सभी यूनिफाइड कैडर के लिए एक समान नियम व शर्तें लागू करना, यातायात निरीक्षकों का स्थानांतरण, बड़े स्टेशनों पर जॉब का आकलन कर स्वीकृत पद को बढ़ाना आदि शामिल हैं. मौके पर मंडल अध्यक्ष एसके राय, मंडी वित्त सचिव मो इ आलम, पूर्व सचिव गौरी शंकर सिंह, केंद्रीय सह सचिव रमेश महतो, रविंद्र, शिव शंकर आदि मौजूद थे.