Dhanbad. रेल पुलिस ने धनबाद स्टेशन से बुधवार को सात लोगों को चोरी के सामान के साथ पकड़ा है. इनके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है. रेल डीएसपी डीएन बंका ने बताया कि 24 जुलाई को प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी के दौरान कुछ लोग पुलिस को देख कर भागने लगे. इसके बाद जवानों ने दौड़ाकर सभी को पकड़ लिया. तालाशी में उनके पास से लैपटाॅप, तीन स्मार्ट मोबाइल, दो कीपैड मोबाइल समेत अन्य सामानों बरामद हुए. पूछताछ करने पर इनका जवाब संतोषजनक नहीं था.
इसके बाद पुलिस सभी को पकड़कर थाना ले आयी. पकड़े गये लोगों में कई का पूर्व में आपराधिक रिकार्ड रहा है. इनकी हुई गिरफ्तारी: पकड़े गये लोगों में कतरास मोड़ चौथाई कुल्ही उर्दू स्कूल के समीप रहने वाला सूरज कुमार वर्मा, नया बाजार, ईदगाह मस्जिद के समीप रहने वाला अरमान कुरैशी उर्फ दानिश कुरैशी, भूली मोड़ निवासी सूरज सिंह, उत्तरी 24 परगना बरइपुर निवासी मो समीर खान, भूली मोड़ निवासी रवि सिंह उर्फ रवि डोम, बलियापुर गोपनाडीह निवासी रवि कुमार, उत्तरी 24 परगना कैनिंग तालही निवासी सलामत गाजी शामिल हैं.