- 1 अप्रैल, से 31 अगस्त, 2023 के बीच 634.66 एमटी (MT) लोडिंग से एक लाख करोड़ का आया राजस्व
Dhanbad. पूर्व मध्य रेलवे का धनबाद डिवीजन अप्रैल 2023 से शुरू होने वाले चालू वित्तीय वर्ष के दौरान माल लदान और माल लदान के माध्यम से उत्पन्न राजस्व के मामले में भारतीय रेलवे के 70 डिवीजनों में सबसे ऊपर रहा है. रेलवे के कुल लादात 634.66 एमटी (MT) में धनबाद डिवीजन ने अकेले 77.79 एमटी (MT) की ढुलाई की है. यह पिछले साल इसी अवधि में 71.99 मीट्रिक टन था. इस साल 8.06% की अधिक लोडिंग की गयी है.
कमल किशोर सिन्हा, डीआरएम
डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान माल लदान के माध्यम से अब तक ₹10,413.27 करोड़ की आय रेलवे में सबसे अधिक रही है. यह पिछले साल अर्जित 9,199.32 करोड़ की आय से 13.20% अधिक रहा है. यही नहीं डिवीजन ने अगस्त की लोडिंग में भी देश में पहला स्थान हासिल किया है. इस माह 15.80 एमटी (MT) लोडिंग की गयी जो पिछले साल इसी माह के 13.22 एमटी (MT) से 19.52% अधिक रहा है.
पीआईबी द्वारा जारी की गयी विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय रेलवे ने 1 अप्रैल, 2023 से 31 अगस्त, 2023 के बीच 634.66 एमटी (MT) माल की ढुलाई की है, यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 13.78 एमटी (MT) अधिक है. रेलवे ने इस अवधि में एक लाख करोड़ का राजस्व कमाया है. पिछले साल इसी अवधि में रेलवे ने 620.88 एमटी (MT) लोडिंग की थी.
इसी अवधि में लौह अयस्क की ढुलाई 70.84 एमटी (MT) की गई है जो पिछले साल 61.30 एमटी (MT) थी. यानी इस साल 15.56 प्रतिशत अधिक लोडिंग हुई है. पिग आयरन और फिनिश्ड स्टील की माल ढुलाई 26.16 एमटी (MT) की तुलना में 28.एमटी (MT) की गयी.
इसी अवधि में उर्वरक की माल ढुलाई 22.25 एमटी (MT) की जगह 24.13 एमटी (MT) हुई. सीमेंट की माल ढुलाई पिछले वर्ष की के 59.44 एमटी (MT) से बढ़कर 63.29 एमटी (MT) रही. कंटेनर सेवाओं की लदान पिछले वर्ष की इसी अवधि में 32.60 एमटी (MT) लदान से बढ़कर 34.31 एमटी (MT) रही.
पीओएल की माल ढुलाई 19.91 एमटी (MT) से 20.59 एमटी (MT) अधिक, कोयले की ढुलाई 305.39 एमटी (MT) से बढ़कर 311.53 एमटी (MT) की गयी है. इस तरह रेलवे के ऑटोमोबाइल परिवहन में भी 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. देखी गई है जबकि ऑटोमोबाइल से आय में 24.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. वर्ष 2023 के अगस्त माह में रेलवे ने वर्ष 2022 के अगस्त महिने के 119.33 एमटी (MT) के मुकाबले 126.95 मीट्रिक टन माल ढुलाई की है. यह 6.38 प्रतिशत अधिक है.