- इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी
DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन कुमार राउत का शव रेलमंडल के सीनियर डीओएम के घर से बरामद किया गया है. पवन कुमार बैंक मोड़ थाना क्षेत्र तेतुलतल्ला का निवासी था. रविवार रात वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक अंजय तिवारी के घर के पंप हाउस में उसका शव फंदे से लटकता मिला. बताया जाता है कि पवन उनके घर में काम भी कर रहा था.
पवन दो दिनों से लापता था. पवन कुमार के घर वालों ने बैंक मोड़ थाना में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस उसके मोबाइल का लोकेशन निकालकर सीनियर डीओएम अजय तिवारी के सरकारी बंगले तक पहुंची और शव बरामद किया.
रेल अधिकारी के अनुसार उन्हें नहीं पता कि पंप हाउस में पवन का शव कैसे मिला. पवन तेतुलमारी में गेटमेन के पद पर कार्यरत था. लेकिन वह ड्यूटी अधिकारी के घर में कर रहा था. बताया जा रहा है कि पवन के घर में परेशानी चल रही थी. उसे लेकर उसने आत्महत्या की है. हालांकि रेलवे अधिकारी के घर में ड्यूटी छोड़कर काम करने और वहां उसका शव मिलने को लेकर डिवीजन में चर्चाओं का बाजार गर्म है. सवाल यह उठाया जा रहा है कि एक गेटमैन सीनियर डीओएम के घर में क्या कर रहा था?