- चालक यूके मिश्रा का कराया गया ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट, मेडिकल जांच के लिए भेजा गया
Dhanbad. धनबाद-बांकुड़ा मेमू स्पेशल ट्रेन ( 08678 डाउन) मंगलवार की दोपहर रखितपुर स्टेशन का लाल होम सिग्नल पास कर गयी. उसी पटरी पर आगे मालगाड़ी खड़ी थी. इससे फिर से एक रेल दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गयी. जानकारी के अनुसार धनबाद-बांकुड़ा मेमू स्पेशल ट्रेन प्रधानखंटा से खुलकर आगे बढ़ी, तो रखितपुर स्टेशन के पहले होम सिग्नल लाल था. वहां ट्रेन को रुकनी थी. ट्रेन को बांकुड़ा मुख्यालय के मोटर मैन (लोको पायलट) यूके मिश्रा चला रहे थे. उनसे किसी कारणवश रखितपुर स्टेशन का होम सिग्नल दोपहर करीब तीन बजे अनदेखा हो गया और ट्रेन आगे बढ़ गयी. मेन लाइन की पटरी पर मेमू ट्रेन जा रही थी. उसी पटरी पर आगे एक मालगाड़ी खड़ी थी. चालक मिश्रा की नजर जब मालगाड़ी के ब्रेकयान पर पड़ी तो उसने ट्रेन को समय रहते नियंत्रित कर रोक लिया.
इससे एक भीषण रेल दुर्घटना होने से बच गयी. सूचना के बाद धनबाद रेल कंट्रोल रूम तथा अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गयी. विभागीय आदेश पर चालक की ड्यूटी रखितपुर स्टेशन में ऑफ कर दी गयी. धनबाद से दूसरे लोको पायलट को भेज कर ट्रेन को शाम 5:42 बजे गंतव्य की ओर रवाना किया गया. इस दौरान चालक यूके मिश्रा का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट हुआ. उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. मेमू ट्रेन रैकेटपुर में करीब पौने तीन घंटे रुकी रही. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. समाचार प्रेषण तक मोटरमैन धनबाद में ही रखा गया था. धनबाद रेल मंडल की ओर से घटना की सूचना आगरा रेल मंडल के अधिकारियों को दे दी गई, जिसके बाद मोटरमैन यूके मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है.
रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें