- IRSTMU की टीम ने जीएम से मिलकर समस्याएं बतायी, बतायी सिग्नल और टेलीकाम विभाग भूमिका
NEW DELHI. इंडियन रेलवे एस एडं टी मैंटेनरर्स (IRSTMU) ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी से मिलकर सिग्नल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. जीएम ने माना कि सिग्नल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों की ट्रेन परिचालन में अहम् भूमिका है. ट्रेनों को गति ग्रीन सिगनल देती है और उसका सिग्नल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारी ही कड़ी मेहनत कर अनुरक्षण करते हैं.
GM/NR ने सिग्नल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों शॉट कट ना करने की सलाह दी. कहा कि डिटेन्शन का जवाब है पर डिजास्टर का कोई जवाब नहीं है. उन्होंने माना कि सिग्नल और टेलीकाम के कर्मचारी का कार्य रेल परिचालन में अति महत्वपूर्ण हैं. IRSTMU के महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश ने 24 सूत्री मांग पत्र उन्हें सौंपा और नाईट ड्यूटी फेलियर गैंग की स्थापना की मांग की. महासचिव HOER 2005 के उल्लंघन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की भी मांग रखी.
सिग्नल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों को उच्च स्तर की ट्रेनिंग का मुद्दा उठाते हुए महासचिव ने बताया कि नव नियुक्त सहायकों/हेल्परों की इनिशियल ट्रेनिंग का कोई प्रावधान नहीं है जबकि दूसरे सभी विभागों में किसी भी ग्रुप डी स्टाफ को नव नियुक्ति के बाद कम से कम 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है. फिर सीधे संरक्षा और सुरक्षा से जुड़े सिगनल और टेलीकाम विभाग के ग्रुप डी स्टाफ को नव नियुक्ति के बाद इनिशियल ट्रेनिंग क्यों नहीं दी जा रही है?
सहायकों/हेल्परों के प्रमोशन का मुद्दा उठाते हुए महासचिव ने कहा कि उत्तर रेलवे के किसी भी मंडल में सहायकों/हेल्परों के प्रमोशन के लिए 25% LDCE कोटा के अंतर्गत तकनीशियन में पदोन्नति नहीं हो रही है. इसके अलावा तकनीशियनों को क्लैम्प मीटर सहित अच्छे से अच्छा टूल उपलब्ध कराने की आवश्यकता है. यहां तक कि सेफ्टी जैकेट, सेफ्टी आइटम सेफ्टी सूज, विंटर जैकेट, रेन कोर्ट, टार्च भी समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं.
IRSTMU की मांगों पर महाप्रबंधक ने आश्वासन देते हुए कहा कि सिग्नल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है और हर मैटर पर वह खुद संज्ञान लेंगे.
लखनऊ मंडल में सबसे ज्यादा फेलियर क्यों है, इसे सुधारने की आवश्यक
लखनऊ मंडल में सबसे ज्यादा फेलियर है, ऐसा क्यों है और इसे सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है. लखनऊ मंडल के सिग्नल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों को इसके लिए आत्मचिंतन करने की आवश्यकता है ताकि इसमें सुधार किया जा सके. किसी भी प्रकार की कोई जल्दीबाजी नहीं करें और जो भी समस्या है को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं.
PCSTE शैलेश गुप्ता से मिली IRSTMU टीम
IRSTMU की टीम ने PCSTE शैलेश गुप्ता से मिलकर अपनी समस्याओं पर चर्चा की. शैलेश गुप्ता ने कहा कि विभाग की मूलभूत समस्याओं को उठाकर कार्यप्रणाली में सुधार किया जा सकता है. लेकिन कोई जल्दीबाजी नहीं करें और नियमों के तहत ही अनुरक्षण एवं फेलियर को ठीक करें. अगर जरूरत है तो बिना डिस्कनेकशन कोई भी कार्य नहीं करें.
CSE/NR राजीव कुमार से भी मिली IRSTMU की टीम
IRSTMU नेताओं ने CSE/NR राजीव कुमार से भी मिली. राजीव कुमार ने सिग्ननल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों को कर्तव्य के प्रति सजग हो कर कार्य की आवश्यकता पर बल दिया. कहा कि सिगनल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारी विकट परिस्थितियों में भी संरक्षित और सुरक्षित ट्रेनों का परिचालन कराते हैं. इसमें और सतर्कता की आवश्यकता है. सिगनल या टेलीकाम गियर फेल होता है तो उसके मूल कारणों को समझ कर परमानेंट समाधान किया जाना चाहिए.
डीआरएम सुखविंदर सिंह को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
टीम IRSTMU ने नवनियुक्त डीआरएम सुखविंदर सिंह से मिलकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी. महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश ने डीआरएम को 24 सूत्री ज्ञापन सौंपा जिस पर डीआरएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि इन समस्याओं का समाधान हो सके. डीआरएम ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी सिगनल और टेलीकाम विभाग का कर्मचारी शॉट कट ना करें.