Ahmedabad. अहमदाबाद मंडल में वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन (WREU) की ऐतिहासिक विजय को नेताओं ने एकता और सामूहिक प्रयास का प्रतीक बताया है. WREU ने अहमदाबाद मंडल में 750 मतों के बड़े अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. WRMS को दूसरे स्थान पर पीछे छोड़ते हुए संगठन का परचम इस बार लहराया है. जीत की खुशी और आभार जताने के लिए यूनियन की ओर से विजयी जुलूस निकाला गया.
यूनियन नेताओं ने इस विजय को संगठन की एकजुटता, कुशल रणनीति और अथक प्रयासों का परिणाम बताया है. इसके लिए नेतृत्व और सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण करार दिया गया. WREU की इस शानदार जीत के पीछे प्रेसिडेंट कॉमरेड आर.सी. शर्मा के मार्गदर्शन, वाइस प्रेसिडेंट कॉम दिनेश पंचाल के सहयोग और समर्थन मंडल मंत्री घनश्याम यादव के कुशल नेतृत्व को बड़ा कारण बताया गया. वहीं हरिराम मीना, घनश्याम यादव, संजय सूर्यबली की रेलकर्मियों को संगठित करने में भूमिका अहम बतायी गयी. कहा गया कि इन लोगों ने अंशधारियों को संगठित कर WREU के पक्ष में वोट सुनिश्चित कराया.
जीत में योगदान देने के लिए गौर डे, मिस्बाहुल हसन, बलधारी माहौर, धनंजय डांगी, बी.पी. गढ़वी, सुरेश भानुशाली, राजेश शर्मा, जी.आर. वर्मा, हर्षद बारोट, विपिनचंद्र शर्मा, कमला शर्मा, पारुल राजवी, ब्रांच पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ताओं की सराहना की गयी.
WREU अहमदाबाद के पूर्व मंडल मंत्री एच.एस. पाल ने जारी बयान में बताया कि रणनीति और एकजुटता का परिचय देते हुए घनश्याम यादव ने संगठन को संगठित रखा और हर चुनौती का सामना करते हुए सदस्यों को प्रेरित किया. कॉम आर.सी. शर्मा का मार्गदर्शन और कॉम दिनेश पंचाल का सहयोग हर कदम पर संगठन के लिए संबल बना. सभी विभागों के कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी क्षमता से योगदान दिया, जिससे यह विजय संभव हो सकी.
यह विजय केवल एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि WREU की संगठनात्मक शक्ति, एकता, और सदस्यों के समर्पण का प्रमाण है. यह हर सदस्य की मेहनत और संकल्प को समर्पित है.