लखनऊ. सीबीआई ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते उत्तर रेलवे के एक उप मुख्य अभियंता एके मित्तल को गिरफ्तार किया है. उत्तर रेलवे, लखनऊ के एक उप मुख्य अभियंता (निर्माण) के विरुद्ध परिवादी द्वारा चारबाग, लखनऊ में परियोजना कार्य में लगी उसकी फर्म के बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था.
बताया जाता है कि निजी कंपनी के सुनील कुमार श्रीवास्तव ने सीबीआई से अरुण कुमार मित्तल द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी. इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर अरुण कुमार मित्तल को पकड़ा.
सीबीआई द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार जांच के बाद जाल बिछाया और आरोपी को रुपये का अनुचित लाभ मांगते व स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. इंजीनियर शिकायतकर्ता से 50,000/- रुपये ले रहा था. सीबीआई ने दिल्ली और लखनऊ सहित अभियुक्तों के अन्य ठिकानों पर तलाशी ली गई. तलाशी में नकदी समेत दूसरी संपत्ति का पता चला है. लगभग 38 लाख की चल-अचल संपत्ति सीबीआई ने पकड़ी है. इंजीनियर को लखनऊ कोर्ट में पेश किया गया है.