JASIDIH. मधुपुर-जसीडीह रेल खंड पर मंगलवार को झाझा-आसनसोल ईएमयू पैसेंजर का इंजन खुले रेलवे फाटक पर ट्रक से टकराकर बेपटरी हो गया. तेज रफ्तार ट्रक खुले रेलवे गेट से होकर गुजर रहा था जो ट्रेन के इंजन से टकराया. इंजन की टक्कर से ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, पटरी से उतरे इंजन को ट्रैक पर लाने का प्रयास किया जा रहा है.
हादसे में सभी यात्री सुरक्षित है. घटना के बाद से मधुपुर-जसीडीह रेल खंड बाधित होने से कई ट्रेनें जहां-तहां रुकी हुई है. क्षतिग्रस्त ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटाने का काम जारी है. रेलवे ट्रैक से ट्रक का मलवा हटाने और इंजन को पटरी पर लाने के बाद रेल परिचालन के सामान्य होने की संभावना जताई जा रही है.
रेलवे फाटक के खुले रहने की जांच रेल प्रशासन करा रहा है. बताया जाता है कि ट्रेन आने का सिग्नल होने के बाद भी रेलवे गेट खुला रह गया और यही हादसे का कारण बना. घटना के कारणों की मानवीय व तकनीकी जांच करायी जा रही है.