CKP. ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल के पदाधिकारियों ने नए मंडल प्रबंधक तरुण हुरिया का नए वर्ष में पुष्प कुछ देकर स्वागत किया. ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद के नेतृत्व में संघ का प्रतिनिधिमंडल आज मंडल रेल प्रबंधक से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा था.
संघ के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने मंडल रेल प्रबंधक से कोविड संक्रमण के दौरान और रेल दुर्घटनाओं में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जान गंवाने वाले रेल कर्मचारियों की यादगार में मेमोरियल बनाने का आग्रह किया. उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक को अवगत कराया की चक्रधरपुर मंडल के रेल कर्मचारी अत्यधिक निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्माण करते हैं, परंतु आज भी वे आवश्यक बुनियादी सुविधाओं वंचित है. इस पर ध्यान देने का अनुरोध किया.
प्रतिनिधिमंडल में मंडल सचिव बिहारी सिंह, चक्रधरपुर शाखा अध्यक्ष बानेश्वर महतो, टाटा शाखा कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन महतो , टाटा मंडल रनिंग शाखा के सचिव आशीष गुप्ता कुमार गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष आदर्श कुमार, निर्मल महतो , राकेश कुमार, मनोज कुमार, नीरज कुमार,पवन कुमार, संजीवन कुमार, विकास राव, नारायण महतो, प्रेम कुमार, श्याम सुंदर महतो, जितेंद्र कुमार, सुजीत कुमार , सौरव कुमार, सचिन कुमार, दीपक कुमार इत्यादि उपस्थित थे.