- राउरकेला से पुरी और बादामपहाड़ से पुरी तक रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाने का भेज है प्रस्ताव
JAMSHEDPUR. रेलवे ने रथयात्रा के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सुविधा देने की तैयारी की है. यात्रियों को पुरी जाने के लिए दो से 19 जुलाई तक रथयात्रा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. हालांकि, अभी प्रस्ताव भेजा गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन और रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद ही रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाने पर फैसला हो सकेगा. स्पेशल ट्रेन राउरकेला से पुरी व बादामपहाड़ से पुरी के बीच चलाने की तैयारी है.
चक्रधरपुर रेल मंडल ने रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक को प्रस्ताव भेजा है. वहां से प्रस्ताव स्वीकार होने के बाद ट्रेन चलेगी. इससे रथ यात्रा के दर्शन के लिए पुरी जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी.
जानें भेजे गये प्रस्ताव में क्या है सुझाव
स्पेशल को 2 से 19 जुलाई तक राउरकेला-पुरी भाया चक्रधरपुर, केंदुझर, राउरकेला-पुरी भाया झारसुगुड़ा, संबलपुर व बदामपहाड़-पुरी भाया रायरांगपुर, टाटा, घाटशिला व भद्रक होकर प्रतिदिन चलाने का सुझाव दिया है. त्योहार की भीड़ नियंत्रित करने के लिए ट्रेनों का परिचालन जरूरी है. राउरकेला-पुरी भाया चक्रधरपुर रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन का ठहराव मनोहरपुर, गोइलकेरा, सोनुआ, चक्रधरपुर, चाईबासा, डांगुवापोसी, देवझर, मुर्गामहादेव, बांसपानी व जरुली में होगा.