Darbhanga Sitamarhi Railway Section. रेलखंड के कंगवा गुमटी के समीप मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी होने से पांच घंटे तक सड़क पर यातायात जाम रहा. घटना बुधवार मध्य रात्रि मालगाड़ी को शंटिंग करने करने के दौरान घटी. कंगवा गुमटी संख्या एक पर तीन बोगियां बेपटरी हो गई. रेलवे की टीम उन्हें पटरी पर लाने का प्रयास में जुटी थी. सूचना मिलते ही समस्तीपुर डीआरएम विनय श्रीवास्तव दरभंगा पहुंचे. जांच के बाद उन्होंने कहा कि जल्द ही फाटक से यातायात बहाल कर दिया जाएगा.
मालगाड़ी के बेपटरी होने रेल यातयात तो प्रभावित नहीं हुआलेकिन, दरभंगा को आसपास के इलाके सहित सकरी तक जाने वाली सड़क जाम रही. पांच घंटे के बाद यह जाम खत्म हुआ. जाम में डीएवी स्कूल व दूसरे स्कूलों के बच्चे फंसे रहे.