- सुपरफास्ट के नाम पर 30 रुपये की वसूली की सूचना पर की गयी जांच
PATNA. दानापुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर गरीब व अनपढ़ यात्रियों से सुपरफास्ट के नाम पर 30 रुपये की वसूली की जा रही है. यही नहीं बुकिंग क्लर्क यहां टिकट के वास्तविक मूल्य से अधिक राशि भी वसूलने में नहीं कतराते. यह धंधा लंबे समय से दानापुर, पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : विजिलेंस के निशाने पर टाटानगर बुकिंग, हर बार मिलती है गड़बड़ी
पूर्व मध्य रेलवे की विजिलेंस टीम ने गुरुवार की देर दानापुर बुकिंग काउंटर पर औचक जांच की. इसमें तीन काउंटर पर अधिक कैश मिला है. यानी जितने का टिकट बेचा गया है उससे अधिक राशि काउंटर क्लर्क के पास से मिली है. इसकी सूचना सीनियर डीसीएम को दी गयी है. हालांकि अब तक विजिलेंस की टीम ने तीनों पर आरोप तय नहीं किया है.
बताया जाता है कि देशभर के बुकिंग काउंटरों पर मजदूर वर्ग से यात्रियों से सुपरफास्ट चार्ज के नाम पर अधिक किराया वसूला जाता है. विजिलेंस की टीम ने दानापुर में दो घंटे तक काउंटरों पर कैश को खंगाला. टिकट बिक्री का हिसाब भी बुकिंग क्लर्कों से लिया गया. तीन काउंटर पर पर्सनल कैश से अधिक राशि मिलने की सूचना से दूसरे स्टेशनों पर क्लर्क सतर्क रहे. यहां यह बताना जरूरी होगा कि पिछले सप्ताह भी अधिक राशि की वसूली किये जाने के आरोप में एक काउंटर क्लर्क और सुपरवाइजर को निलंबित किया गया था. इसके बावजूद यह धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है.