- दुर्ग-टाटा-राजेंद्रनगर टर्मिनल दक्षिण बिहार एक्सप्रेस को भी आरा-बक्सर तक विस्तार का प्रयास
- बक्सर में यार्ड नहीं होने से फिलहाल ट्रेनों का विस्तार वहां तक करने में तकनीकी परेशानी आयेगी
CHAKRADHARPUR. टाटा-दानापुर एक्सप्रेस का परिचालन आरा तक सोमवार 11 सितंबर शुरू हो गया. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो व सीनियर डीसीएम गजराज सिंह सुबह 8.15 मिनट पर टाटा-आरा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यहां सांसद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आने वाले दिनों में आरा एक्सप्रेस का विस्तार बक्सर तक किया जा सकता है. इसके लिए संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. सांसद ने टाटानगर से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए ट्रेन चलाये जाने और पहले से चलने वाली ट्रेनों का फेरा बढ़ाने को लेकर की जाने वाली पहल की भी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें : टाटा-दानापुर एक्सप्रेस का विस्तार आरा तक करने की अधिसूचना जारी
इसमें जयनगर के लिए सीधी ट्रेन सेवा के अलावा टाटा-यशवंतपुर समेत एर्नाकुलम ट्रेन का फेरा बढ़ाने को लेकर भी सांसद ने गंभीरता जतायी. सांसद ने बताया कि बिहार के यात्रियों की लगातार यह मांग रही है कि दुर्ग-राजेंद्रनगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस को आरा और बक्सर तक ले जाया जाये. इसका फायदा बड़ी आबादी को होगा.
बताया जाता है कि आरा में यार्ड बनाये जाने के बाद यहां तक ट्रेन का विस्तार संभव हो सका है. यार्ड नहीं होने से ट्रेनों का रखरखाव संभव नहीं है. फिलहाल बक्सर में यार्ड नहीं रहने से यहां तक ट्रेनों का विस्तार करने में तकनीकी परेशानी आ सकती है. यही कारण है कि अभी संभावनाएं ही तलाशी जा रही है.
जारी की गयी समय सारणी
रेलवे की ओर से अधिसूचना के अनुसार 18183 टाटा-आरा सुपर एक्सप्रेस सुबह सुबह 8.15 बजे टाटानगर से रवाना होगी जो शाम 7.30 बजे दानापुर पहुंचेंगी. यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद 7.40 बजे रवाना होकर यह ट्रेन रात 8.35 बजे आरा पहुंचेगी. वापसी में 18184 आरा-दानापुर-टाटा एक्सप्रेस सुबह 5.00 बजे आरा से रवाना होकर 5.40 बजे दानापुर पहुंचेगी. यहां 05 मिनट के ठहराव के बाद 5.50 बजे रवाना होकर शाम 5.15 बजे यह ट्रेन टाटा पहुंचेगी. आरा से दानापुर के बीच इसका ठहराव बिहटा में होगा.