इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टॉफ आर्गनाइजेशन ने जताया विरोध, काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन
विरोध जताते चक्रधरपुर रेलमंडल के टीटीई
रेलहंट ब्यूरा पटना. नई दिल्ली-राजगीर 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस के डिप्टी सीटीआई पंकज कुमार की पिटाई करने के मामले में टिकट निरीक्षकों के संगठन इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टॉफ आर्गनाइजेशन के विरोध प्रदर्शन के बीच 16 मई को मुगलसराय यार्ड पोस्ट के आरपीएफ जवान समरजीत सिंह को सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त ने निलंबित कर दिया है. टीटीई की पिटाई के विरोध में देश भर के टीटीई विभिन्न स्टेशनों पर काला बिल्ला लगाकर आज प्रदर्शन कर रहे है. रेलवे स्टेशन के अलावा विभिन्न ट्रेनो में आज साथी टीटीई ने पीड़ित टीटीई पंकज कुमार को न्याय दिलाने की मांग करते हुए आवाज बुलंद की.
इसका नतीजा रहा कि पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय के तैनात जवान सबरजीत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. 13 मई को मुगलसराय से श्रमजीवी एक्सप्रेस के एसी कोच में ड्यूटी करते हुए आ रही डिप्टी सीटीआई पंकज कुमार की दानापुर स्टेशन पर आरपीएफ जवानों ने जमकर पिटाई की थी. टीटीई ने ट्रेन में आ रहे जवान को एसी कोच में चढ़ने आपत्ति जतायी थी. इसके बाद जवान ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर टीटीई की जमकर पिटाई कर दी. इसका विरोध दानापुर स्टेशन पर तैनात रेलकर्मियों ने जताया और आरपीएफ पोस्ट का घेराव किया. मौके पर पहुंचे आरपीएफ कमांडेंट ने जवानों के घेरे से डिप्टी सीटीआई को मुक्त कराया था.
टीटीई को घसिटकर ले जाता आरपीएफ जवान
घटना के संबंध में पीड़ित टिकट निरीक्षक पंकज कुमार ने दानापुर रेल थाने में आरपीएफ जवान समरजीत सिंह व उसके साथियों के खिलाफ ट्रेन में ड्यूटी के दौरान मारपीट करने व कैश के साथ ही ईएफटी लूटने का मामला दर्ज कराया था. पीड़ित डिप्टी सीआईटी पंकज कुमार की पिटाई करने का वीडियो यात्रियों ने बनाकर वायरल किया था. इसके बाद टीटीई के समर्थन में उतरे इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टॉफ आर्गनाइजेशन ने 16 मई को देशव्यापी आंदोलन और विरेाध प्रदर्शन किया. इस क्रम में विभिन्न स्टेशनों पर टीटीई संवर्ग के कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है.
New Delhi. The Railway Board has given an additional charge of Member (Infrastructure) to DG (HR) after the former superannuated on September 30, 2024....