- नये स्टेशन पर कर्मचारियों के लिए सभी सुविधाओं से युक्त ड्यूटी रुम बनाने की मांग
पटना. इंडियन रेलवे एस एंड टी मैंटेनर्स यूनियन (IRSTMU) के पदाधिकारियों ने पूर्व मध्य रेलवे के नवनियुक्त CSTE (D&D)/ECR/HJP नीरज यादव से मिलकर S&T कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार मंथन किया. इस दौरान CSTE (D&D)नीरज यादव का स्वागत करते हुए यूनियन नेताओं ने S&T कर्मचारियों की समस्याओं के अलावा नये स्टेशन पर कर्मचारियों के लिए सभी सुविधाओं से युक्त ड्यूटी रुम बनाने की मांग भी रखी.
CSTE (D&D)ने IRSTMU के प्रस्ताव पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यूनियन की इस पहल का लाभ सभी S&T कर्मचारियों को मिलेगा. प्रबंधन को कर्मचारियों की समस्याओं के जानने-समझने के लिए यूनियन बेहतर मंच हो सकता है. नीरज यादव ने यूनियन नेताओं से अनुरोध किया कि वह S&T कर्मचारियों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराते रहे ताकि समय रहने उनका हर संभव निराकरण किया जा सके.
यह भी पढ़ें : दानापुर सीनियर डीएसटीई के साथ IRSTMU नेताओं ने कर्मचारी समस्याओं पर किया मंथन
इससे पहले नीरज यादव उत्तर मध्य रेलवे के CSE थे. उस दौरान IRSTMU के पदाधिकारियों के साथ उनका बेहतर तालमेल रहा और इसका फायदा कर्मचारियों को भी मिला था. नीरज यादव से मिलने गये यूनियन के प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार, भूषण कुमार, अजय राय, रविशंकर कुमार आदि शामिल थे.