नई दिल्ली. इंदौर से निमाड़ खेड़ी तक तैयार नये रेलवे ट्रैक पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जल्द ही ट्रेनें दौड़ने लगेंगी. बुधवार एक अप्रैल को रेलवे संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने सेक्शन का निरीक्षण करने के बाद रेलवे ट्रैक पर ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी है. मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस) एसके पाठक ने सनावद और निमाड़ खेड़ी रेलवे स्टेशन के बीच लगभग 12 किलोमीटर रेल मार्ग का निरीक्षण बुधवार को किया.
इससे पहले सीआरएस इंदौर से सनावद सड़क मार्ग से आये और फिर सनावद से निमाड़ खेड़ी तक 12 किमी का सफर ट्रॉली में सवार होकर पूरा किया. 6 घंटे के निरीक्षण में आयुक्त ने रेलवे गेट, रेलवे पुल-पुलिया व मार्ग की गुणवत्ता को देखा. शाम चार बजे निमाड़ खेड़ी स्टेशन पर पहुंचने पर वहां व्यवस्थाओं को देखा. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि सेक्शन पर ट्रेन चलाने की स्वीकृति दे दी गई है. पाठक ने बताया कि सनावद रेलवे स्टेशन अभी बंद था, लेकिन इसके शुरू होने के बाद इलाके में संभावनाओं का विस्तार होगा. इस मार्ग के चालू होने से इटारसी, भोपाल, खंडवा तक का सफर आसान हो जायेगा. निरीक्षण के दौरान डीआरएम विनीत गुप्ता अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद थे.