तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर
दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर – टाटानगर संभाग अंतर्गत झाड़ग्राम – चाकुलिया रेल खंड का रेल संरक्षा आयुक्त शुभमय मित्रा ने विगत मंगलवार और बुधवार को निरीक्षण किया , जिससे इस नवनिर्मित थर्ड लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा सके . करीब तीस किलोमीटर लंबे इस खंड के दौरे के दौरान खड़गपुर के डिपुटी सीआरएस बी . के . एस सुबुद्धि , डीआरएम मनोरंजन प्रधान तथा सीनियर डीसीएम राजेश कुमार समेत बड़ी संख्या में महकमे के अधिकारी उनके साथ रहे .
इस दौरान झाड़ग्राम से चाकुलिया तक 30 किमी तक नई तृतीय संयुक्त रेखा का निर्माण , खाटगुड़ा और कनिमहुली हाल्ट स्टेशन पर नया हाईलेवल प्लेटफॉर्म, चाकुलिया में नया अतिरिक्त उच्चस्तरीय प्लेटफ़ॉर्म , खाटगुड़ा , कनिमाहुली, चाकुलिया में प्रदान किए गए पुल पर नया फुटओरव ब्रिज , चाकुलिया खाटगुड़ा और कनिमहुली में नए बुकिंग काउंटर और स्टेशन बिल्डिंग , प्लेटफार्म , सीट बेंच, शौचालय जैसी सभी यात्री सुविधाओं आदि का भी जायजा लिया गया . अधिकारियों ने कहा कि नई परियोजनाओं से संभाग में रेल यातायात सुगम होगा और यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी .