KHARAGPUR. रेलवे संरक्षा आयुक्त/दक्षिण पूर्वी सर्कल एएम चौधरी ने 12.10.2023 को टिकियापारा से हावड़ा के बीच नवनिर्मित चौथी लाइन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ राजीव श्रीवास्तव, सीएओ (कॉन) और केआर चौधरी डीआरएम खड़गपुर भी मौजूद थे.
सीआरएस एसई सर्कल ने अपना निरीक्षण टिकियापारा स्थित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग बिल्डिंग से शुरू किया, इसके बाद रिले रूम का निरीक्षण किया. इसके बाद सीआरएस एसई/सर्कल ने टिकियापारा में किमी 2.150 से किमी 1.665 तक नई बिछाई गई चौथी लाइन पर मोटर ट्रॉली से निरीक्षण किया.
सीआरएस ने नई लाइन का विस्तृत निरीक्षण किया गया. मोटर ट्रॉली निरीक्षण के बाद नई लाइन पर स्पीड ट्रायल किया गया. नवनिर्मित चौथी लाइन हावड़ा स्टेशन के पास भीड़ को कम करने और ट्रेनों की समयबद्धता बनाए रखने में मदद करेगी. यह जानकारी रेलवे ने प्रेस बयान जारी कर दी है.
प्रेस विज्ञप्ति