KHARAGPUR. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर की तीन स्वास्थ्य इकाइयों के विलयीकरण पर माकपा की खड़गपुर टाउन कमिटी ने सख्त आपत्ति जताई है . शुक्रवार को संगठन की ओर से इस बाबत सीएमएस को ज्ञापन भी सौंपा गया . किस दौरान वरिष्ठ नेता सबुज घोराई, शेख कमरुज्जमा और स्मृति कन्या देवनाथ आदि उपस्थित रही .
माकपा नेताओं ने कहा कि रेलवे प्रशासन ने खड़गपुर की तीन स्वास्थ्य इकाइयों का दूसरी इकाइयों में विलय करने का फैसला लिया है . न्यू सेटेलमेंट इकाई को मथुराकाटी, ट्रैफिक को ओल्ड सेटलमेंट तथा साउथ साइड यूनिट को रेलवे मुख्य अस्पताल में विलय करने की बात है . यह रेल कर्मचारियों के हित में नहीं होगा . इससे दूसरी इकाइयों पर दबाव बढ़ेगा और उपचार के लिए रेल कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा . रेलवे प्रशासन को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए . इसलिए यथास्थिति कायम रहनी चाहिए . मांगे न माने जाने पर बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गई .
रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें