चक्रधरपुर. डीआरएम विजय कुमार साहू ने 9 अप्रैल को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कोविड में चल रही ट्रेनों का परिचालन बंद नहीं होगा. इसे लेकर कुछ अफवाह सामने आयी है लेकिन यह सच नहीं है. ट्रेनों को बंद करने का कोई आदेश नहीं आया है. ओड़िशा के मुख्य सचिव एससी महापात्रा की ओर से रेलवे बोर्ड से 10 अप्रैल के बाद ओडिशा में ट्रेनों का परिचालन रोकने की मांग पर डीआरएम ने प्रतिक्रिया जताते हुए स्पष्ट किया कि ऐसा कोई आदेश अब तक नहीं आया है. डीआरएम विजय कुमार साहू ने सोशल मीडिया पर वायरल सूचना को फेक बताया है.
डीआरएम ने कहा कि ओड़िशा होकर ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगी और यात्रियों की मांग के अनुसार क्लोन ट्रेन भी चलाये जाने की येाजना है. ट्रेनों के बंद होने की आशंका पर रेलवे बोर्ड के निर्देश पर डीआरएम ने मीडिया में अपना पक्ष रखा. डीआरएम ने कहा कि पूर्व की तरह ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा. उन्होंने यात्रियों को जांच कराने के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही यात्रा करने की सलाह दी. कहा कि सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करना ही बेहतर विकल्प होगा.
इस मौके पर डीआरएम ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए रेलकर्मियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने की सलाह दी. कहा कि रेलकर्मी अपने स्थल पर रह डयूटी करें, दूसरे स्थान से सफर कर ड्यूटी आने वाले संक्रमण फैला सकते है. इस मौके पर एडीआरएम बीके सिन्हा, सीनियर डीसीएम मनीष पाठक व विजय कुमार यादव, डीसीएम सौगत मित्रा आदि मौजूद थे.