भोपाल. मध्य प्रदेश के कटनी में 35 किलोमीटर लंबा देश का सबसे बड़ा रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है. इसके निर्माण पर 1247 करोड़ की लागत आयेगी. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में कटनी व बीना रेल खंड पर इसका निर्माण हो रहा है. इस ओवरब्रिज से होकर बिलासपुर, सिंगरौली और बीना रेलखंड की गुर्ड्स ट्रेनों को कटनी स्टेशन के ऊपर ही निकाल दिया जायेगा.
इस ओवरब्रिज का नाम कटनी ग्रेड सेपेरेसन दिया गया है. कटनी व बीना के बीच थर्ड लाइन पर इसे बनाया जा रहा जो पूरी तरह गुर्ड्स कॉरिडोर है. ओवरब्रिज से होकर अप और डाउन दोनों ट्रैक गुजरेगी और गुड्स ट्रेनों की आवाजाही तेजी से हो सकेगी.
अप लाइन पर 16.08 किलोमीटर और डाउन लाइन पर 18.01 किलोमीटर लंबा रेलओवर ब्रिज होगा. इस मेगा प्रोजेक्ट पर 1247 करोड़ की लागत आयेगी. इसे इरकॉन कंपनी बना रही है. ओवरब्रिज के लिए 673 पिलर बनाये जायेंगे. 2016 में स्वीकृत परियोजना के दिसंबर 2023 तक पूरा होने की संभावना है.