भुवनेश्वर. ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम सात बजे बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के समीप कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी में टक्कर मैं मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हो गई है. रेल प्रशासन दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. प्रधानमंत्री घायलों से भी मिले और उनके इलाज की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इसके जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
Coromandel Express Train Accident के बाद रेलवे ने तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया था. कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी की टक्कर में त्रिवेणी प्रांतिक रूप से 30 यात्रियों के मरने की पुष्टि की थी क्या संख्या लगातार बढ़ती गई. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका रेलवे ने भी जतायी है. बताया गया है कि लगभग 179 यात्री जख्मी हुए हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतरकर पलट गयी. कई बोगी कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए थे.
#WATCH | Odisha Train accident: At around 7pm, 10-12 coaches of the Shalimar-Chennai Coromandel Express derailed near Baleswar and fell on the opposite track. After some time, another train from Yeswanthpur to Howrah dashed into those derailed coaches resulting in the derailment… pic.twitter.com/Fixk7RVfbq
— ANI (@ANI) June 2, 2023
बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद Coromandel Express Train Accident में 12 कोच डिरेल्ट होकर दूसरी ओर पटरी पर पलट गयी थे. तभी दूसरी ओर से आ रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस की टक्कर बोगियों से हो गयी. इसमें बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस की दो बोगियां भी उतर गयी. घायलों मे 10 को बालासोर मेडिकल कॉलेज 132 यात्रियों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद भद्रक-खड़गपुर मार्ग पर ट्रेनेां की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गयी थी. ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. उन्हें वाया जरुली होकर चलाया जा रहा.
रेलहंट के प्रतिनिधि ने दुर्घटना के मरने वालों की संख्या बढ़ने की अशंका पहले ही जता दी थी. रेलवे की ओर से राहत व कार्य शुरू कर दिये गये है. इसमें एनडीआरएफ की टीमों को भी लगाया गया है.
Distressed by the train accident in Odisha. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to Railway Minister @AshwiniVaishnaw and took stock of the situation. Rescue ops are underway at the site of the mishap and all…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2023
उधर दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जतायी है. उन्होंने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पूरी स्थिति पर नजर रखने का आदेश दिया है. राहत व बचाव को लेकर प्रधानमंत्री ने गंभीर निर्देश दिये हैं.
#Coromandel_Express_Train_Accident #BALASORE_TRAN_ACIDENT