बंगलोर. साउथ वेस्टर्न रेलवे मजदूर यूनियन की बैठक में शामिल होने पहुंचे एआईआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि सरकार रेल को पूजीपतियों के हाथ बेचना चाहती है, लेकिन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन इसे कभी नहीं होने देगा. बंगलौर में SWRMU की बैठक में शिवगोपाल मिश्रा ने सरकार की कथनी और करनी में फर्क है. सरकार का हर कदम रेल को निजीकरण और निगमीकरण की ओर ले जा रहा है.
महामंत्री ने कहाकि रेल कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं के पीछे AIRF का संघर्ष रहा है. इसका उदाहरण इस बार का बोनस है. महामंत्री ने रेल कर्मचारियों की एकता और युवा व महिलाओं को संगठित होने के साथ ट्रेड यूनियन एजुकेशन के प्रति जागरूकता व जानकारी बढ़ाने को कहा.
महामंत्री ने पुरानी पेंशन बहाली, अप्रेंटिस की भर्ती के मुद्दे पर संघर्ष जारी रखने की बात कही. इस बैठक में भी उन्होंने याद दिलाया कि कोरेाना में तीन हजार से से अधिक लोगों की मौत के बाद भी रेल चलती रही और सुविधा देने से सरकार पीछे हट रही है.
बैठक में मंडल मंत्री राघवेंद्र कौशिक ने कहा कि फेडरेशन के आंदोलन व आह्वान को पूरी ताकत से अंजाम तक पहुंचाया जायेगा. बैठक में बड़ी संख्या में मंडल और शाखाओं के कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसके पूर्व मंडल मंत्री राघवेंद्र कौशिक की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर महामंत्री को जोरदार स्वागत किया.